Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजपुर और चंडीगढ़ के बीच एसी स्पेशल ट्रेन को दौड़ने को तैयार

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jan 2018 12:18 PM (IST)

    फिराेजपुर और चंडीगढ़ के बीच जल्‍द ही एसी स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। फिरोजपुर-नई दिल्ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस को इस ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा।

    फिरोजपुर और चंडीगढ़ के बीच एसी स्पेशल ट्रेन को दौड़ने को तैयार

    फिरोजपुर, [प्रदीप कुमार सिंह]। चंडीगढ़ और फिरोजपुर के बीच अब रेल यात्रा आरामदेह और आसान हाेगी। दोनों शहरों के बीच जल्‍द ही एसी स्‍पेशन ट्रेन चलेगी। रेल मुख्यालय बड़ौदा हाउस ने फिरोजपुर रेलवे मंडल को फिरोजपुर-चंडीगढ़ के बीच यह एसी स्पेशल रेलगाड़ी चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है। 20 जनवरी तक एसी स्पेशल ट्रेन के ट्रैक पर दौडऩे की संभावना है। ट्रेन के टाइमिंग को लेकर मंडल के दो ब्रांचों के अधिकारी आमने-सामने हो गए है, जिसके कारण ट्रेन के शुरू होने में देरी हो रही है। एक-दो दिन के अंदर इसके सुलझ जाने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने शताब्दी को पांच दिन तक एसी स्पेशल के रूप में बदल कर चलाने को दी हरी झंडी

    फिरोजपुर-नई दिल्ली के मध्य सप्ताह में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी पांच दिन तक फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी रहती है। ऐसेेमें इसका इस्‍तेमाल फिरोजपुर और चंडीगढ़ के बीच एसी स्‍पेशल ट्रेन के रूप में करने का प्रस्‍ताव तैयार किया गया। यह प्रस्‍ताव भारतीय रेलवे के मुख्‍यालय भेजा गया। 

    यह भी पढ़ें: अब नहीं चलेगा कोई बहाना, जल्द सुनवाई और सजा पाकर जेल जाएंगे 'नेताजी'

    रेलवे मुख्‍यालय ने मंडल अधिकारियों के तर्क व प्रस्‍ताव को स्वीकार करते हुए, पांच दिन के लिए शताब्दी के रैक को एसी स्पेशल के रूप में चलाए जाने की स्वीकृत प्रदान कर दी।  डीआरएम विवेक कुमार ने बताया कि ट्रेन की टाइमिंग को लेकर थोड़ी सी समस्या है। इसे जल्द सुलझा कर फिरोजपुर-चंडीगढ़ के मध्य एसी स्पेशल के नाम से रेलगाड़ी शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी का रूट फिरोजपुर, मोगा, लुधियाना व चंडीगढ़ होगा।

    ---------

    कई वर्षों से चल रही थी चंडीगढ़ के लिए ट्रेन चलाने की मांग

    प्रदेश की राजधानी के विभिन्न विभागों में आवागमन करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व आम लोगों के साथ ही विद्यार्थियों व पीजीआइ में उपचार के लिए जाने वाले लोगों द्वारा पिछले कई वर्षों से सुबह साढ़े चार बजे रेलगाड़ी चंडीगढ़ के लिए चलाए जाने की मांग हो रही थी। रेलगाड़ी के न चलने से लोग बसों से जाने को मजबूर हैं। ऐसे में अब रेलगाड़ी चलाए जाने का रास्ता साफ होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: विराट-अनुष्का को दोबारा करनी पड़ सकती है शादी, जानिये क्‍या है मामला