Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    35 साल से सर्वसम्मत सरपंच चुन रहे दो गांव

    By Edited By:
    Updated: Mon, 08 Jul 2013 11:01 PM (IST)

    जागरण प्रतिनिधि, मोगा : एक तरफ जहां पंचायत चुनाव खूनी टकराव में बदलते जा रहे हैं, वहीं जिले के दो गांवों में पिछले साल पंचायत चुनावों में सर्वसम्मति से सरपंच का चुनाव गांववासियों की ओर से किया जा रहा है। इसी के चलते सोमवार को दोनों गांवों के पंचायत मेंबरों व सरपंचों ने गांव वासियों ने सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सरपंच बलवीर सिंह ने बताया कि लगातार 35 सालों से सर्वसम्मति से सरपंच पद का चुनाव किया जा रहा है। पूर्व सरपंच का कहना है कि एक तरफ जहां चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार शराब, नशा व रुपयों का खुलकर इस्तेमाल किया जाता है। वहीं गांव नाहल व खोटे में चुनाव जीतने के लिए किसी तरह के हथकंडे नहीं अपनाए जाते हैं।

    नाहल-खोटे में गांव के लोगों ने एक बार फिर से सर्वसम्मति से पंचों व सरपंच पद का चुनाव किया है। गांव नाहर से सर्वसम्मति से सरपंच पद का चुनाव रणजीत कौर ने जीता है, जबकि पंचों में आत्मा सिंह, बहादुर सिंह, कंवलजीत सिंह, जसविंदर कौर व लखवीर कौर हैं। गांव खोटे से कमलजीत कौर को सरपंच व अवतार सिंह, केवल सिंह रणजीत सिंह , कुलदीप कौर व सर्बजीत कौर को सर्वसम्मति से पंच चुना गया है।

    दोनों गंावों के मौजूदा सरपचों ने अपने दोनों गांवों के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि गांव के लोगों ने उन पर जो विश्वास दिखाया है वह गांव के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हरसभंव प्रयास करेगे। उनका कहना है कि दोनों गांवों के विकास के लिए राज्य सरकार से फंड लाकर गांव के विकास में कमी नहीं आने दी जाएगी। दोनों गांवों की महिला सरपंच कमलजीत कौर व रणजीत कौर का कहना है कि उनको उम्मीद है कि पंजाब सरकार गांवों के विकास के लिए हरसंभव सहायता करेगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर