Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमेशा याद रखें शहीदों की शहादत : कमिश्नर

    By Edited By:
    Updated: Tue, 23 Apr 2013 04:51 PM (IST)

    हमारे प्रतिनिधि, फिरोजपुर : शहीद कौम का सरमाया होते हैं। उन्होंने कुर्बानी किसी एक कौम या धर्म के लिए नहीं, समूह मानवता के लिए दी है। इसलिए हमें अपने शहीदों की शहादत को हमेशा याद रखना चाहिए है। यह बात फिरोजपुर व फरीदकोट डिवीजन मंडल के नवनियुक्त कमिश्नर वीके शर्मा ने मंगलवार को कही। वो अपना चार्ज संभालने के बाद शहीदी स्मारक हुसैनीवाला में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धांजलि भेंट करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि आज हम जिस आजाद फिजा का आनंद ले रहे हैं, वह हमारे अनेकों देशभक्तों की कुर्बानियों के कारण है। हमारा सभी का यह प्रथम फर्ज बनता है कि हम अपने महान शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए अपने राज्य व देश के विकास में योगदान दें और कुरीतियों से रहित समाज की स्थापना का प्रयास करें। उनके साथ जिलाधीश मनजीत सिंह नारंग भी मौजूद थे।

    उन्होंने कहा कि वही कौम तरक्की व विकास करती है, जोकि अपने शहीदो को याद रखती है व अपने शहीदों की कुर्बानियां बुला देने वालों का नामोनिशान इतिहास से मिट जाता है। इसके पश्चात मंडल कमिशनर वी.के शर्मा ने शहीदी गुरु घर सारागढ़ी साहिब में शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की व गुरु घर प्रबंधक कमेटी की ओर से जिलाधीश मंजीत सिंह ने कमिश्नर शर्मा को सिरोपा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ तहसीलदार मनजीत सिंह, नायब तहसीलदार जरनैल सिंह, डी.सी कार्यालय कर्मचारी यूनियन पंजाब के उपाध्यक्ष विजय बहल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर