Ferozepur News: हर प्रभावित व्यक्ति को दिया जाएगा मुआवाजा, DC बोले- 'अपनी जानकारी तुरंत माल विभाग को दें'
पंजाब में हुए नुकसान को लेकर डीसी ने कहा है कि हर प्रभावित व्यक्ति को मुआवजा दिया जाएगा। अगर किसी को अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिल पाया है तो वह अपनी जानकारी तुरंत माल विभाग को दें। डीसी ने कहा कि माल विभाग की टीमें बाढ़ प्रभावित गांवों में जाकर नुकसान का जायजा लेकर बाढ़ पीड़ितों को राशि जारी कर रही है।
संवाद सहयोगी, फिरोजपुर: जिले में पिछले समय के दौरान भारी वर्षा व बाढ़ के कारण जिन-जिन किसानों व आम लोगों की फसलों का कोई नुकसान हुआ है या उन्हें जानी नुकसान हुआ है, उन्हें पंजाब सरकार (Punjab Government) के नियमानुसार बनता योग्य मुआवजा दिया जा रहा है।
प्रभावित व्यक्ति या परिवार मुआवजे से वंचित ना रहें
डीसी राजेश धीमान ने कहा कि कई जमीनों के मालिक जोकि संबंधित गांव में नहीं रहते है, वह अपने बैंक खातों व आवश्यक कागजात संबंधित पटवारी या माल विभाग के अधिकारों को देने के लिए संपर्क करें, ताकि कोई भी प्रभावित व्यक्ति या परिवार मुआवजे से वंचित ना रहें।
यह भी पढ़ें: नशा तस्करी के खिलाफ पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ सर्च ऑपरेशन, फिरोजपुर में 12 KG हेरोइन बरामद; दो लोग गिरफ्तार
नुकसान का जायजा लेकर बाढ़ पीड़ितों को राशि जारी कर रही टीम
डीसी ने कहा कि माल विभाग की टीमें बाढ़ प्रभावित गांवों में जाकर नुकसान का जायजा लेकर बाढ़ पीड़ितों को राशि जारी कर रही है। उन्होंने पंचायत को भी कहा कि वह गांव में पड़ताल करें, ताकि कोई भी व्यक्ति मुआवजे से वंचित ना रहे।
आपदा आने से कितना हुआ नुकसान
बता दें बाढ़ के कारण पंजाब के 19 जिलों में 1285 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। इन इलाकों में पानी जमा होने के कारण नुकसान का आकलन करने में मुश्किल आई।
यह भी पढ़ें: Punjab News: बर्खास्त AIG राजजीत की सुरक्षा एजेंसियों को तलाश, एक केस अभी भी पेंडिंग; हो सकती है गिरफ्तारी
इस आपदा में अब तक 38 लोगों ने जान गंवाई काबिले गौर है कि मुख्य सचिव ने अपने पत्र के साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय को जो रिपोर्ट भेजी उसमें बताया गया है कि बाढ़ के कारण अब तक जहां 1285 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ वहीं, 38 जानें भी गई। 1000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है जिसमें से 304 घर पूरी तरह से टूट गए जबकि 734 अन्य को भी नुकसान पहुंचा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।