Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशा तस्करी के खिलाफ पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ सर्च ऑपरेशन, फिरोजपुर में 12 KG हेरोइन बरामद; दो लोग गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 01:34 PM (IST)

    Firozepur Crime खुफिया नेतृत्व वाले ऑपरेशन में सीआई (काउंटर-इंटेलिजेंस) फिरोजपुर ने 12 kg Heroin Recovere की है। उन्होंने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। वर्तमान समय में पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। अब इस मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

    Hero Image
    फिरोजपुर में 12 KG होरेइन बरामद; दो लोगों गिरफ्तार

    फिरोजपुर, एएनआई। पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस ने फिर से नशा तस्करी का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद (Punjab Police Recovered 12 kg Heroin) की है। खुफिया नेतृत्व वाले ऑपरेशन में सीआई (Counter Inteligence) फिरोजपुर ने 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। उन्होंने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेटवर्क में शामिल लोगों के पता लगा रही पुलिस

    पंजाब पुलिस की जानकारी के अनुसार, टीम ने इस मामले में एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं, अब इस मामले में अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

    पुलिस नशा तस्करी के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए काम कर रही है। पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने एक्स पर पोस्ट किया कि पंजाब पुलिस सीएम भगवंत मान के दृष्टिकोण के अनुसार पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

    सीमा पर नशीली दवाईयां बरामद

    इस महीने की शुरुआत में बीएसएफ ने पाकिस्तान के द्वारा सीमा पार से किए जा रहे नशा तस्करी के प्रयास को फेल कर दिया है। उन्होंने पाक द्वारा भेजी गई नशीली दवाईयों की खेप बरामद की है। उन्होंने अमृतसर के ढाओन खुर्द गांव के बाहरी इलाके में एक धान के खेत से हेरोइन के एक पैकेट के साथ एक और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है।

    यह भी पढ़ें- Chandigarh University MMS की तरह इस स्कूल में छात्राओं की मार्फ्ड फोटो वायरल, AI का किया इस्तेमाल; केस दर्ज

    हेरोइन से भरी बोतल बरामद

    सितंबर में, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर के राजाताल गांव के पास धान के खेतों से एक ड्रोन और हेरोइन से भरी एक बोतल बरामद की थी। हेरोइन का वजन 0.545 किलोग्राम था।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: बर्खास्त AIG राजजीत की सुरक्षा एजेंसियों को तलाश, एक केस अभी भी पेंडिंग; हो सकती है गिरफ्तारी