Chandigarh University MMS की तरह इस स्कूल में छात्राओं की मार्फ्ड फोटो वायरल, AI का किया इस्तेमाल; केस दर्ज
Objectionable Photos Viral in Chandigarh चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वायरल वीडियोकांड की तरह अब एक नामी निजी स्कूल में छात्रों के आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के मामला सामने आया है। एआई का इस्तेमाल कर स्कूल की 50 छात्राओं की फोटो स्नैप चैट पर वायरल कर दी गई। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कुलदीप शुक्ला, चंडीगढ़। Objectionable Photos Viral in Chandigarh: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वायरल वीडियोकांड की तरह चंडीगढ़ के नामी निजी स्कूल में छात्रों के आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के मामला सामने आया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए शहर के एक नामी निजी स्कूल की 50 से अधिक छात्राओं की मार्फ्ड तस्वीर बनाई गई। इसके बाद उन्हें स्नैच चैट की वाल पर वायरल कर दिया गया।
छात्रा ने पिता को सुनाई आपबीती
आरोपितों ने छात्राओं की यह फोटो संबंधित निजी स्कूल के आधिकारिक पोर्टल से डाउनलोड की। मामले में छात्राओं के स्वजन ने एसएसपी को लिखित शिकायत दी है। इस पर पुलिस की ओर से अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
छात्राओं के स्वजन ने एसएसपी कंवरदीप कौर से मामले की जांच के आधार पर ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि 10 अक्टूबर को एक छात्रा के पिता बेटी को रिसीव करने स्कूल पहुंचे थे। वहां पर उनकी बेटी परेशान होकर रो रही थी। पिता ने उससे वजह पूछी।
सीनियर्स स्नैच चैट पोर्टल पर वायरल हुई आपत्तिजनक फोटो
छात्रा ने बताया कि स्कूल की सीनियर्स का एक स्नैच चैट पोर्टल है। पोर्टल पर उसके अलावा अन्य कई छात्राओं की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर की गई है। किसी ने स्कूल के पोर्टल से छात्राओं की फोटो डाउनलोड कर उसके साथ एआई तकनीक के जरिये छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक बनाया है।
इसके बाद सभी फोटो वायरल कर दी गई हैं। इस बात की जानकारी उसे एक अन्य छात्र ने उसकी मार्फ्ड फोटो उसे भेजकर दी है। हालांकि मामला उजागर होने के बाद संबंधित आइडी इंटरनेट मीडिया से हटा दी गई। आरोप है कि स्कूल प्रशासन को शिकायत देने पर पेरेंट्स को संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
पीसीआर भी बुलाई, एसएसपी से मिले छात्राओं के अभिभावक
जब इसकी जानकारी छात्राओं के अभिभावकों को हुई तो एक छात्रा के पिता ने मौके पर पीसीआर भी बुला ली। इस दौरान संबंधित चौकी पुलिस की टीम भी वहां पहुंची। इसके बाद कई अन्य अभिभावक मिलकर एसएसपी कंवरदीप कौर से मिलने सेक्टर-9 स्थित पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे। वहां पर उन्होंने एसएसपी के सामने पूरा मामला रखा।
यह भी पढ़ें- लखबीर-हरविंदर के जरिए ISI पंजाब में आतंक फैलाने की रच रही साजिश, जेल में बंद गैंगस्टर पर निशाना; हाई अलर्ट पर पुलिस
अभिभावकों और विद्यार्थियों के अलावा स्कूल स्टाफ ही पोर्टल से जुड़ा
स्कूल के पोर्टल से अभिभावकों और विद्यार्थियों के अलावा स्कूल स्टाफ ही जुड़ा है। अभिभावकों ने शिकायत में कहा है कि इस तरह की हरकत करने वाला व्यक्ति किसी न किसी तरीके से स्कूल से ताल्लुक रखता है। अब साफ है कि इन्हीं में से किसी ने ऐसी हरकत को अंजाम दिया है।
स्कूल के पोर्टल से छात्राओं की तस्वीर डाउनलोड कर तकनीकी स्तर पर मार्फ्ड कर उन्हें आपत्तिजनक बनाया गया है। एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच जारी है। आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्कूल प्रशासन की हो रही निंदा
प्रेसिडेंट पेरेंट्स एसोसिएशन के नितिन गोयल ने कहा कि इस तरह की वारदात स्कूली छात्राओं के साथ होने बहुत शर्मनाक है। हैरानी की बात है कि स्कूल प्रशासन की तरफ से किसी तरह का एक्शन नहीं लिया गया। जबकि स्कूल प्रशासन को सामने आकर पुलिस में शिकायत करनी चाहिए थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।