Move to Jagran APP

Railways: बीकानेर-अमृतसर साप्ताहिक ट्रेन होगी शुरू, यात्रियों को होगी सहूलियत; पढ़ें पूरा शेड्यूल

रेलवे ने फाजिल्का के लोगों को बड़ी खुशखबरी देते हुए बीकानेर से अमृतसर के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाने की मंजूरी दी है। इस गाड़ी की शुरूआत 12 अक्टूबर को बीकानेर से होगी और यही गाड़ी 13 अक्टूबर को श्री अमृतसर से चलकर वापिस बीकानेर पहुंचेगी। इस गाड़ी के चलने से पंजाब का सीधा संपर्क राजस्थान के साथ होगा जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

By mohit KumarEdited By: Jeet KumarPublished: Thu, 05 Oct 2023 03:33 PM (IST)Updated: Thu, 05 Oct 2023 03:33 PM (IST)
Railways: बीकानेर-अमृतसर साप्ताहिक ट्रेन होगी शुरू, यात्रियों को होगी सहूलियत; पढ़ें पूरा शेड्यूल
बीकानेर से अमृतसर के लिए 12 अक्टूबर से दौड़ेगी सप्ताहिक गाड़ी

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, फाजिल्का। पिछले लंबे समय से फाजिल्का के लिए लंबी गाड़ियों को चलाने की मांग उठानी जा रही हैं, इन प्रयासों के तहत रेलवे विभाग ने फिलहाल बीकानेर से श्री अमृतसर साहिब तक एक सप्ताहिक गाड़ी को चलाने संबंधी नोटिफिकेशन किया है, जोकि पंजाब में अबोहर से प्रवेश होते हुए वाया फाजिल्का, फिरोजपुर से आगे बढ़ेगी।

इस गाड़ी की शुरूआत 12 अक्टूबर को बीकानेर से होगी और यही गाड़ी 13 अक्टूबर को श्री अमृतसर से चलकर वापिस बीकानेर पहुंचेगी। इस गाड़ी के चलने से पंजाब का सीधा संपर्क राजस्थान के साथ होगा, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यह गाड़ी अपने एक चक्कर में 22 स्टेशनों को कवर करते हुए 762 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

रेलवे मंत्रालय ने ट्रेन चलाने की दी मंजूरी

इस ट्रेन के बारे में जानकारी देते नार्दर्न रेलवे पैसेंजर्स समिति के जोनल अध्यक्ष विनोद कुमार भवनिया ने कहा कि यह गाड़ी संख्या नंबर 14718 व 14720 बीकानेर से श्री अमृतसर साहिब के लिए 12 अक्टूबर गुरुवार को सप्ताहिक रूप में चलेगी। रेलवे मंत्रालय द्वारा इस गाड़ी को चलाने की मंजूरी दे दी गई है और रेलवे बोर्ड द्वारा भी इसे पास कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- सुखपाल खेहरा को अदालत में आज किया जाएगा पेश, कोर्ट परिसर में भारी संख्‍या में कांग्रेस वर्कर ए‍कत्रित

ये रहेगा ट्रेन का समय

उन्होंने बताया कि यह गाड़ी बीकानेर से 15:00 बजे चलकर श्री अमृतसर साहिब 07:15 बजे सुबह पहुंचेंगी और वहां से वापिस श्री अमृतसर साहिब से 13 अक्टूबर को शुक्रवार को सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर चलेगी और यह गाड़ी 00:45 मिनट पर बीकानेर पहुंचेगी।

यह गाड़ी बीकानेर, लालगढ़, लूनकसर, सुरतगढ़, जैतसर, राय सिंह नगर, करणपुर, केसरी सिंह पुरा, श्री गंगानगर, अबोहर, फाजिल्का, जलालाबाद, गुरूहरसहाये, फिरोजपुर छावनी, मोगा, लुधियाना, जालंधर, ब्यास के रास्ते श्री अमृतसर साहिब में पहुंचेगी। यह गाड़ी वापिसी में भी इन्हीं स्टेशनों से होते हुए बीकानेर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस गाड़ी के चलने से जहां ब्यास व श्री अमृतसर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।

रेलवे विभाग का आभार प्रगट किया

वहीं जालंधर व अन्य बड़े शहरों में सुबह के समय पहुंचने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा पंजाब के कई लोग अपने ईलाज के लिए राजस्थान में जाते हैं, ऐसे में सीधे गाड़ी चलने से लोगों को काफी लाभ होगा। उन्होंने रेलवे विभाग का आभार प्रगट करते हुए ओर भी लंबी गाड़ियां चलाने की मांग की।

यह भी पढ़ें- घर से गया था खेल मैदान, संदिग्‍ध अवस्‍था में मिला युवक का शव; परिजनों ने जताई हत्‍या की आशंका

गाड़ी को सप्ताह में तीन बार चलाने की मांग

इस मौके विनोद भवनिया, सीनियर वाइस प्रधान गौतम सैन, बलदेव सिंह, ब्लाक प्रधान बलदेव कृष्ण बब्बर, दर्शन कामरा सचिव, राजपाल गुंबर, कामरेड शक्ति, नारंग आजाद, राजन कुक्कड़ व रमेश कंबोज ने रेलवे विभाग से मांग की कि इस गाड़ी को सप्ताह में तीन दिन के लिए चलाया जाए। क्योंकि यह अगर सप्ताह में तीन दिन चलेगी तो लोग अपनी यात्रा को अच्छे से कर पाएंगे।

फाजिल्का से भारी संख्या में श्रद्धालु शुक्रवार व शनिवार को ब्यास और अमृतसर के लिए जाते हैं और रविवार को लौटते हैं। ऐसे में अगर इस गाड़ी का प्लान आगे बढ़े तो रेलवे विभाग को भी लाभ होगा और लोगों को भी सहुलत मिलेगी।

फाजिल्का से हरिद्वार ट्रेन चलाने की मांग

इसके अलावा मांग की गई कि इस गाड़ी का ठहराव खुईखेड़ा व लाधूका स्टेशन पर किया जाए। गाड़ी संख्या 14701 व 14702 अरावली एक्सप्रैस को श्री गंगानगर से वाया अबोहर फाजिल्का, फिरोजपुर की ओर बढ़ाया जाए। साथ ही फाजिल्का से हरिद्वार के लिए एक नई गाड़ी चलाने की भी मांग की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.