Punjab News: घर से गया था खेल मैदान, संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Punjab News अबोहर में 25 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच गहनता से कर रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान कलमबद्ध कर जांच कर दी है पुलिस विभिन्न एंगल से इसकी जांच कर रही है। फिलहाल मृतक के पोसटमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारण का पता चल पाएगा।

संवाद सहयोगी, अबोहर: अबोहर के सेठी पैलेस के सामने बनी कॉलोनी में सुबह एक युवक का शव सदिंग्ध हालत में मिला जिसकी पहचान किकरखेड़ा निवासी के रुप में हुई है। दिवार के साथ शव संदिग्ध हालत में पड़ा देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और नर सेवा नारायण सेवा समिति को दी जिन्होनें उसके शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए कार्रवाई एवं जांच शुरू कर दी है।
शव को मोर्चरी में रखवाया
किकरखेड़ा निवासी प्रदीप पुत्र सुशील कुमार के परिजनों ने बताया कि 25 वर्षीय प्रदीप वीरवार शाम को करीब 7 बजे गांव के ही खेल के मैदान में गया था लेकिन देर रात तक वापिस नहीं आया। शुक्रवार सुबह उसका शव सेठी पैलेस के सामने बनी अग्रसैन कालोनी की एक दिवार के साथ पड़ा था जिसकी सूचना मिलने पर नर सेवा समिति सदस्य बिट्टू नरूला और रवि कुमार मौके पर पहुचें और डीएसपी अरूण मुंडन व थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में शव को मोर्चरी में रखवाया।
यह भी पढ़ें: Punjab: संगरूर दौरे पर CM मान ने जनसभा को किया संबोधित, बोले- 'बलिदानियों का जीवन नौजवानों को करता है प्रेरित'
घटना की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल
घटना की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने पर परिजनों को प्रदीप की मौत की खबर मिली तो वे अस्पताल में पहुंचें और उसकी पहचान की। मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों पर उसकी हत्या करने के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि शव को काफी दूर तक घसीटते हुए वहां फेंका गया। मृतक ने केवल पेंट ही पहनी हुई थी। इतना ही नहीं उसके पास स्थित आइफोन भी गायब था।
पुलिस विभिन्न एंगल से कर रही जांच
पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान कलमबद्ध कर जांच कर दी है पुलिस विभिन्न एंगल से इसकी जांच कर रही है। फिलहाल मृतक के पोसटमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारण का पता चल पाएगा।
यह भी पढ़ें: डेढ़ साल में पहली बार पंजाब कांग्रेस को मिला पार्टी हाईकमान का साथ, सुखपाल की गिरफ्तारी से एकजुट हुए नेता
डीएसपी अुरण मुंडन व थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि घटनास्थल की अच्छी तरह से जांच पडताल की जा रही है ताकि कोई सुराग हाथ लग सके। सुनील कुमार ने शाम को बताया कि फिलहाल कारवाई की जा रही है व इस तरह का कोई फेक्ट नहीं मिला जिससे हत्या होने की बात सामने आई हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।