Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल मंत्री को किया ट्वीट, बच्चे को दूध मिला

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 20 May 2016 10:28 PM (IST)

    एक ट्वीट पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एक छोटे बच्‍चे के लिए दूध मुहैया करवाया। इसके लिए बच्‍चे के पिता ने प्रभु को ट्वीट किया था।

    जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : रेल मंत्री सुरेश प्रभु के ट्वीट के कारण एक यात्री के भूखे बच्चे को दूध मिल पाया। इस पर रेल यात्री ने रेल मंत्री का शुक्रिया अदा किया। दरअसल शोभित गुप्ता नई दिल्ली से सुविधा स्पेशल ट्रेन (नंबर 04411) में जम्मू जा रहे थे। उनके बच्चे को भूख लगी तो लुधियाना स्टेशन पर दूध नहीं मिला। इस पर शोभित गुप्ता ने रेल मंत्री को ट्वीट किया कि क्या रेलवे की तरफ से जालंधर कैंट स्टेशन पर दूध उपलब्ध करवाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल मंत्री ने शोभित के संदेश को डीआरएम फिरोजपुर को फारवर्ड कर दूध उपलब्ध करवाने को कहा। इसके बाद रेल स्टाफ दूध का इंतजाम करने में लग गया। रेल स्टाफ ने जालंधर कैंट स्टेशन पर दूध का इंतजाम किया, लेकिन तब तक ट्रेन कैंट स्टेशन से निकल चुकी थी। इसके बाद शोभित ने दोबारा ट्वीट किया कि उन्हें जालंधर कैंट स्टेशन पर दूध नहीं मिल सका है। क्या पठानकोट में उपलब्ध हो सकता है। उसके बाद रेलवे स्टाफ ने पठानकोट कैंट में शोभित के बच्चे के लिए दूध उपलब्ध करवाया।

    सुरेश प्रभु से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें