Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: सुखपाल खेहरा से मुलाकात करने जलालाबाद थाने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, नहीं हो पाई मुलाकात

    By Shoyeb AhmedEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 10:44 AM (IST)

    शुक्रवार सुबह सुखपाल खेहरा से मिलने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखजिर सिंह रंधावा प्रताप सिंह बाजवा व कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग सदर थाना जलालाबाद पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि सुखपाल सिंह खैहरा को सीआईए स्टाफ फाजिल्का में लाया गया है और इसके बाद सभी कांग्रेस नेता यहां सीआईए स्टाफ कार्यालय के बाहर पहुंचे लेकिन वहां उन्हे सुखपाल सिंह खैहरा से मिलने नहीं दिया गया।

    Hero Image
    सुखपाल खेहरा से मुलाकात करने जलालाबाद थाने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

    जागरण संवाददाता, फाजिल्का। 8 वर्ष पुराने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए गए कांग्रेस विधायक सुखपाल खेहरा (Sukhpal Khaira) से मिलने के लिए सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखजिर सिंह रंधावा (Sukhjir Singh Randhawa), प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) व कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग सदर थाना जलालाबाद में पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि सुखपाल सिंह खैहरा को सीआईए स्टाफ फाजिल्का (Cia Staff Fazilka) में लाया गया है और इसके बाद सभी कांग्रेस नेता यहां सीआईए स्टाफ कार्यालय के बाहर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं करवाई गई सुखपाल खैहरा से मुलाकात- राजा वड़िंग

    काफी देर बातचीत के बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रताप सिंह बाजवा, राजा वड़िंग, पूर्व सांसद शेर सिंह घुबाया सहित अन्य नेता थाने के अंदर गए। 15 मिनट के बाद बाहर आकर नेताओं ने बताया कि उनकी मुलाकात सुखपाल सिंह खैहरा से नहीं करवाई गई और इसके चलते कांग्रेस पार्टी जल्द आगे नीति को लेकर विचार करेगी।

    ये भी पढ़ें:- गिरफ्तारी के विरोध में गवर्नर से मिले कांग्रेस नेता, बोले- बदलाखोरी से काम कर रही सरकार 

    इस मौके कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग ने कहा कि वह सुबह सुखपाल सिंह खेहरा से मुलाकात करने के लिए जलालाबाद सदर थाना में पहुंचे लेकिन वहां किसी ने गेट नहीं खोला। एक कर्मचारी ने बताया कि सुखपाल सिंह खैहरा को सीआईए स्टाफ फाजिल्का में लाया गया है, जहां वह मुलाकात करने के लिए पहुंचे। थाने के अंदर जाने के बाद अधिकारियों ने कहा कि वह उनकी मुलाकात नहीं करवा सकते और इसके बाद सभी नेता बाहर आ गए।

    कांग्रेस किसी के दवाब में नहीं आएगी- सुखजिंदर सिंह रंधावा

    इस मौके सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि आप सरकार केवल बदला खोरी की नीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि जब सुखपाल सिंह खेहरा पर मामला दर्ज हुआ था और सम्मन जारी हुए थे। तब इसी सरकार के मंत्रियों ने सुखपाल सिंह खैहरा का पक्ष लेते हुए इसे झूठा पर्चा करार दिया था। लेकिन आज जब इनकी सरकार बनी है तो उसी पुराने मामले में सुखपाल सिंह खैहरा को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब की कांग्रेस किसी के दबाव में नहीं आएगी और हर वर्कर इस परेशानी में अपने नेताओं के साथ हैं।

    ये भी पढ़ें:- क्या है 2015 का 'ड्रग्स मामला', जिसके लिए कांग्रेस MLA Sukhpal Khaira को सुबह 6 बजे पंजाब पुलिस ने किया अरेस्ट