Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाजिल्का में विधायक सवना ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा, ग्रामीणों की शिकायत सुन दिया मुआवजे का आश्वासन

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 05:01 PM (IST)

    फाजिल्का में विधायक नरेन्द्र पाल सिंह सवना ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने पशुपालकों को कैटल फीड वितरित की और नुकसान का आकलन करने का आश्वासन दिया। सवना ने कहा कि पंजाब सरकार हर बाढ़ पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा। फसलों की गिरदावरी का काम पूरा हो गया है।

    Hero Image
    विधायक ने अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर सुनी समस्याएँ (फोटो: जागरण)

    संवाद सूत्र, फाजिल्का। विधायक फाजिल्का नरेन्द्र पाल सिंह सवना ने अधिकारियों के साथ बाढ़ की मार झेल चुके गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं, मौके पर प्राथमिक निवारण करवाए तथा पशुपालकों को कॅटल फीड भी उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर एसडीएम फाजिल्का मैडम वीरपाल कौर विशेष रूप से मौजूद रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक सवना ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार हर बाढ़ पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने राम सिंह भैणी, झंगड़ भैणी, गुलाबा भैणी, गट्टी नंबर 1, रेते वाली भैणी, ढाणी सदा सिंह सहित कई गांवों का दौरा कर निवासियों की समस्याएँ सुनीं और मौके पर ही कई समस्याओं का निपटारा कराया।

    उन्होंने बताया कि फसलों की गिरदावरी का काम लगभग पूरा हो चुका है और नुकसान वाले मकानों का सर्वे चल रहा है। सर्वे समाप्त होते ही हर बाढ़ पीड़ित को शीघ्रातिशीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बाढ़ से हुए सभी नुकसानों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए ताकि किसी भी लाभार्थी को सरकार के द्वारा दिए जाने वाले मुआवजे से वंचित न रखा जाए।

    विधायक ने यह भी बताया कि बाढ़ के कारण हरित चारा प्रभावित होने पर पशुपालकों तक कॅटल फीड पहुँचाई जा रही है ताकि कोई भी पशु आहार की कमी से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार सभी संभव कदम उठा रही है। इस अवसर पर बिजली बोर्ड के कार्यकारी इंजीनियर रजिंदर, एसडीओ मनोहर लाल, पंचायती राज, मंडी बोर्ड, पंचायत अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।