Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Weather: बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठिठुरन, 5 डिग्री गिरा पारा; दोपहर तक बारिश की संभावना

    फाजिल्का में मौसम ने अचानक करवट बदली है। रविवार देर रात से रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी ने लोगों को परेशान कर दिया है। सुबह 6 बजे भी बूंदाबांदी हुई जिससे तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आई है। ठिठुरन बढ़ने से लोगों का हाल बेहाल है। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर से दो दिन तक बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 23 Dec 2024 10:03 AM (IST)
    Hero Image
    फाजिल्का में बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, फाजिल्का। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार रविवार देर रात्रि अचानक मौसम काफी बदल गया। रात करीब 11 बजे बूंदाबांदी शुरू हुई जोकि पूरी रात रुक-रुक कर जारी रही। इसके अलावा सुबह 6:00 बजे भी बूंदाबांदी हुई, जिस कारण पारा लगभग 5 डिग्री नीचे आ गया है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। सुबह बूंदाबांदी के दौरान स्कूली बच्चों, अध्यापकों व अपने कार्यालय में जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 जिलों में धुंध का येलो अलर्ट

    मौसम विभाग की बात करें तो पंजाब के 11 जिलों में 23 दिसंबर तक येलो अलर्ट जारी किया गया था जिसमें फाजिल्का जिला भी शामिल था। जिसके तहत करीब चार दिन तक तो धुंध की सफेद चादर सड़कों पर छाई रही लेकिन रविवार देर शाम से अचानक आसमान में बादल छा गए और तेज हवाएं चली। जबकि रात्रि करीब 11 बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई, जोकि रात भर रुक-रुक कर चलती रही।

    बूंदाबांदी से 5 डिग्री तक गिरा पारा

    हालांकि सुबह 3 बजे से लेकर 6 बजे तक बारिश थमी रही। लेकिन 7 बजे के बाद धीमे-धीमे बूंदाबांदी शुरू हुई जो काफी समय तक चलती रही, जिसके चलते जो पारा दिन के समय अधिकतम 18 डिग्री था, वह 5 डिग्री तक कम होकर 13 डिग्री पर पहुंच गया है, जबकि मौसम विभाग ने दोपहर तक बारिश की संभावना जताई है। ऐसे की ठिठुरन ओर बढ़ेगी।

    यह भी पढ़ें-  Weather News: कश्मीर में ठंड से थोड़ी राहत, लेकिन अभी भी न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे; पढ़ें मौसम का ताजा हाल

    बारिश से भीग गई धान की बोरियां

    बारिश के चलते फाजिल्का की अनाज मंडी में पड़ी धान की बोरियां भी भीग गई। हालांकि देर रात्रि मंडी में मौजूद मजदूरों ने तिरपालों से धान की बोरियों को ढकने का प्रयास किया लेकिन बारिश के साथ चली तेज हवाओं के कारण कई बोरियां सुबह तक भीग गई, जबकि मजदूर ठंड से बचने के लिए आग जलाकर हाथ सेंकते हुए नजर आए।

    मौसम विभाग ने जताई है ये संभावना

    मौसम विभाग के अनुसार 27 दिसंबर से पंजाब में दो दिन तक बादल छाए रहने व हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे होशियारपुर, पठानकोट, गुरदासपुर, रूपनगर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, चंडीगढ़ व जालंधर में हल्की वर्षा हो सकती है।

    अन्य जिलों में बादल छाए रह सकते हैं। 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। रविवार को पंजाब के कई जिलों में सुबह धुंध छाई रही और दृश्यता 500 मीटर के आसपास रही।

    यह भी पढ़ें- Weather News: हिमाचल में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना, शीतलहर से जनजीवन प्रभावित; कोहरे से उड़ानों पर भी असर