Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather News: हिमाचल में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना, शीतलहर से जनजीवन प्रभावित; कोहरे से उड़ानों पर भी असर

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 08:18 AM (IST)

    Himachal Weather हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रदेश में कई जगहों पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं। मौसम विभाग ने 23 और 24 दिसंबर को कुछ स्थानों पर हिमपात और कुछ क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई है। 27 और 28 दिसंबर को आंधी के साथ भारी हिमपात और वर्षा की संभावना है।

    Hero Image
    हिमाचल में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित है। कोहरे, पर्याप्त दृश्यता व मौसम प्रतिकूल होने के कारण एक सप्ताह से शिमला के जुब्बड़हट्टी व चार दिन से कुल्लू के भुंतर स्थित हवाई अड्डे पर उड़ान नहीं हो पाई हैं। रविवार को कांगड़ा के गगल स्थित हवाई अड्डे पर उड़ानें सुचारू रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल्लू में दिन की एक, शिमला में तीन व कांगड़ा में पांच उड़ानें होती हैं। ऊना की सभी छह ट्रेनें भी निर्धारित समय पर पहुंचीं। रविवार को प्रदेश के चार जिलों ऊना, मंडी, सोलन और हमीरपुर में शीतलहर का प्रकोप रहा। यातायात पर भी असर दिखा। बिलासपुर और चंबा में घना कोहरा छाया रहा, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई।

    23 व 24 दिसंबर को बारिश व बर्फबारी की संभावना

    मौसम विभाग के अनुसार, 23 व 24 दिसंबर को प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर हिमपात व कुछ क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई गई है। इससे शुष्क ठंड से राहत मिलेगी। 25 व 26 को हल्के बादलों के साथ मौसम के साफ रहने का अनुमान है। ऐसे में इस बार व्हाइट क्रिसमस की संभावना नहीं है।

    इस दिन आंधी बारिश के साथ हिमपात के आसार

    27 व 28 दिसंबर को आंधी के साथ भारी हिमपात व वर्षा की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल सहित अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों को एहतियात बरतने और मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी के आधार पर प्रबंध करने को कहा गया है। प्रदेश के अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री का अंतर आया है।

    सबसे कम तापमान लाहुल-स्पीति जिला के ताबो में -11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के 55 प्रतिशत क्षेत्रों में रबी की फसलों की बुआई नहीं हो सकी है। ऐसे में हिमपात और वर्षा से पछेती किस्मों की बुआई होने की उम्मीद है।

    प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

    स्थान न्यूनतम अधिकतम
    शिमला 6.0 17.4
    सुंदरनगर 2.0 22.2
    भुंतर 1.5 18.6
    कल्पा -1.7 11.6
    धर्मशाला 4.4 20.0
    ऊना 1.0 23.8
    नाहन 6.9 20.6
    केलंग -4.6 10.5
    सोलन 2.0 22.5

    यह भी पढ़ें- Weather News: कश्मीर में ठंड से थोड़ी राहत, लेकिन अभी भी न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे; पढ़ें मौसम का ताजा हाल

    सात स्थानों पर तापमान शून्य व इससे नीचे

    प्रदेश में सात स्थानों पर न्यूनतम तापमान जमावबिंदु से नीचे और आसपास रहा। सुबह सड़कों पर पानी जमने से वाहनों को चलाने में दिक्कतें आ रही हैं। मौसम विभाग ने सात दिन तक शीतलहर और घने कोहरे के कारण यातायात सेवाओं के प्रभावित रहने का अनुमान लगाया है।

    कुल्लू में उड़ानें न होने से पर्यटन कारोबार प्रभावित

    कुल्लू में उड़ान न होने के कारण पर्यटन कारोबार पर काफी असर पड़ रहा है। भुंतर एयरपोर्ट से देहरादून, जयपुर, अमृतसर तथा दिल्ली के लिए उड़ानें होती हैं। उड़ान न होने के कारण कई पर्यटकों को बस में सफर कर वापस लौटना पड़ रहा है। भुंतर एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारी मुनीश कुमार ने बताया कि मौसम साफ होते ही उड़ानें भरी जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- Haryana Weather: आज कई जिलों में बारिश के आसार, स्मॉग के साथ मिल धुंध भी मुश्किल करेगी राह