Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs Pak: महामुकाबले में शुभमन गिल का चलेगा बल्ला! दादा ने जीत का दिया आशीर्वाद

    Champions Trophy भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले शुभमन गिल के पैतृक गांव जमाल वाला में जीत की कामना की जा रही है। उनके दादा दीदार सिंह ने गांव के गुरुद्वारा साहिब में विशेष अरदास कर टीम इंडिया की सफलता के लिए प्रार्थना की। बता दें कि शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शतक ठोका था।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 23 Feb 2025 01:08 PM (IST)
    Hero Image
    भारत-पाक मैच से पहले शुभमन गिल के दादा ने की अरदास (File Photo)

    जागरण संवाददाता, फाजिल्का। भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच आईसीसी टूर्नामेंट के तहत रविवार को होने वाले महामुकाबले से पहले देशभर में क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें तेज हो गई हैं। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया की जीत की प्रार्थनाएं हर तरफ हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) के पैतृक गांव जमाल वाला में भी जीत की कामना की जा रही है। उनके दादा दीदार सिंह ने गांव के गुरुद्वारा साहिब में विशेष अरदास कर टीम इंडिया की सफलता के लिए प्रार्थना की।

    टीम इंडिया को जीत का दिया आशीर्वाद

    रविवार सुबह शुभमन गिल के दादा दीदार सिंह ने दो घंटे का नित्य नेम किया और अरदास कर टीम इंडिया को जीत का आशीर्वाद दिया। दादा दीदार सिंह ने कहा कि शुभमन अब सिर्फ मेरा पोता नहीं, बल्कि पूरे देश का लाडला है।

    उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि वह मैच में शानदार प्रदर्शन करेगा और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा। शुभमन गिल के पैतृक गांव जमाल वाला में इस मुकाबले को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

    गांव के लोग टीम इंडिया की जीत की प्रार्थनाएं कर रहे हैं और घरों में टीवी देखने के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। कई युवा शुभमन गिल को अपना रोल मॉडल मानते हैं और उनके शानदार खेल की उम्मीद कर रहे हैं।

    पिछले मुकाबले में शुभमन गिल ने लगाया था शतक

    इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले में शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। उनका हालिया फॉर्म शानदार रहा है।

    उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला के दौरान शतक लगाया था ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलेंगे। टीम इंडिया भी पूरे जोश में है और सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK Pitch Report: स्पिनर्स का बढ़ जाएगा काम, बल्‍लेबाजी नहीं होगी आसान; जानें दुबई की पिच का मिजाज

    चरम पर है फैंस का उत्साह

    क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने रहती है, तो फैंस का उत्साह चरम पर रहता है। लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलते हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है और लोग टीवी की स्क्रीन से हटने का नाम नहीं लेते।

    ऐसा हो भी क्यों न ये ही तो भारत-पाक मैच का क्रेज है। आज यानी 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वां मैच खेला जाना है। इस मैच का खुमार लोगों के सिर चढ़कर खूब बोल रहा है।

    यह भी पढ़ें- India vs Pakistan मैच से पहले PCB प्रमुख का बयान- बोले- 'हमने भारत के 22 मछुआरों को जेल से...'