Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब: बाइक खड़ी थी जलालाबाद में, दो बार चालान कट गया चंडीगढ़ में; बेहद चौंकाने वाला मामला

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 11:58 PM (IST)

    जलालाबाद के एक व्यक्ति को एक ही दिन में अपनी मोटरसाइकिल के लिए दो बार चालान काटने का मैसेज मिला। चौंकाने वाली बात यह है कि चालान चंडीगढ़ में कटे हैं ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    बाइक का चालान कटने से युवक परेशान, न्याय की लगा रहे गुहार। सांकेतिक फोटो

    संवाद सूत्र, जलालाबाद (फाजिल्का)। मोटरसाइकिल का चालान कटने का अनोखा मामला सामने आया है। जलालाबाद के गांव लमोचड़ कलां के रहने वाले एक व्यक्ति को एक ही दिन में अपनी मोटरसाइकिल का दो बार चालान कटने का मैसेज मिला।

    चौंकाने वाली बात यह है कि चालान चंडीगढ़ में कटे हैं, जबकि बाइक मालिक का दावा है कि वह कभी चंडीगढ़ गया ही नहीं। जिस दिन चालान कटा उस दिन उसका मोटरसाइकिल एक कार्यालय के बाहर खड़ा था। इस बात से परेशान वाहन मालिक ने अब प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। वह जल्द चंडीगढ़ विभाग में इसकी शिकायत देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन से न्याय की अपील की

    मोटरसाइकिल के मालिक कश्मीर चंद वासी लमोचड़ कलां ने बताया कि शुक्रवार की शाम चंडीगढ़ एयरपोर्ट रोड पर दो चालान एक बजे और छह बजे के करीब काटे गए। इसकी कुल राशि 2500 है। मालिक ने स्पष्ट किया कि उसका मोटरसाइकिल जलालाबाद में।

    चालान के समय उसका मोटरसाइकिल सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में था और एक कार्यालय के बाहर खड़ा था। उसने कहा कि उसे 2024 का भी एक चालान मिला है।

    उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले की जांच की जाए, क्योंकि अगर उसका मोटरसाइकिल का नंबर किसी अपराध में इस्तेमाल होता है, तो उसको कसूरवार ठहराया जाएगा। उसने मोटरसाइकिल लुधियाना से खरीदा था और उसके पास सभी आवश्यक दस्तावेज हैं।

    यह भी पढ़ें- पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, बिहार से बब्बर खालसा के तीन आतंकी गिरफ्तार; नेपाल भागने की फिराक में थे

    चंडीगढ़ विभाग में दी जाए शिकायत: सूरजभान

    जलालाबाद के ट्रैफिक इंचार्ज सूरजभान ने कहा कि इस मामले में वाहन मालिक को चंडीगढ़ ट्रैफिक विभाग में शिकायत दर्ज करानी चाहिए। पहले भी इस तरह के दो-तीन मामले सामने आ चुके हैं।

    संभावना है कि कुछ चोरी के वाहनों पर गलत नंबर प्लेट लगा दी जाती है, जिससे इस तरह की घटनाएं होती हैं। इसलिए जल्द से जल्द चंडीगढ़ में जाकर इस पर कार्रवाई करवानी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- पंजाब के इन बड़े शहरों में बनेंगी वर्ल्ड क्लास सड़कें, न बारिश के पानी का झंझट न ही जाम का झाम; क्या है सरकार का प्लान?