अबोहर हत्याकांड का विदेश से जुड़े तार, हत्यारों को पनाह देने वाले 3 गिरफ्तार; मुठभेड़ में दो पहले ही हो चुके ढेर
अबोहर में उद्यमी संजय वर्मा की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फाजिल्का पुलिस और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गंगानगर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने हत्यारों को पनाह दी और विदेश से आए पैसे पहुंचाने में मदद की। एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि हत्या 7 जुलाई को हुई थी जिसमें संजय वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

संवाद सहयोगी, अबोहर। नामी उद्यमी संजय वर्मा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फाजिल्का पुलिस और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने इस बहुचर्चित मामले की परतें उधेड़ते हुए जहां पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनकी हाल ही में मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई थी।
वहीं, पुलिस ने इसके बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए गंगानगर से तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इन तीनों ने हत्यारोपितों को रात के समय पनाह दी थी और इनके जरिए ही विदेश से आए पैसे हासिल किए थे।
एसएसपी गुरमीत सिंह ने शुक्रवार को अबोहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उक्त मुकदमा मृतक संजय वर्मा के पुत्र हिमांशु वर्मा के बयान पर दर्ज किया गया था, जिसमें बताया गया कि 7 जुलाई को जब उनके पिता अपनी कार को न्यू वीर अरोमा, अबोहर के पास पार्क कर रहे थे, तभी हथियारों से लैस तीन मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थीं। इस हमले में गंभीर रूप से घायल संजय वर्मा की बाद में अस्पताल में मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें- Punjab Encounter: पंजाब के जालंधर और लुधियाना में मुठभेड़, पुलिस की गोलीबारी में दो बदमाश घायल
फाजिल्का पुलिस और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात के 24 घंटों के भीतर राम रतन और जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने हत्यारोपितों की मदद की थी। लेकिन जब पुलिस इन दोनों को हथियारों की बरामदगी के लिए ले जा रही थी, तभी इनके साथियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया गया।
हुई मुठभेड़ में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद जांच को और तेज करते हुए पुलिस ने गंगानगर (राजस्थान) में छापेमारी कर तीन और लोगों इंदरपाल बिश्नोई (26 वर्ष), संदीप खिचड़ (28 वर्ष) व पवन खिचड़ को गिरफ्तार कर लिया।
यह तीनों बीकानेर जिले के थाना जगरासर क्चूरी अगुणी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इस हत्या की साजिश के तार विदेश से जुड़ते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हत्या की योजना को अंजाम देने के लिए विदेश से पैसे भेजे गए थे, जिसे इन गिरफ्तार आरोपितों ने आगे हमलावरों तक पहुंचाया। इसके अलावा रात के समय इनको आश्रय भी दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और तीनों प्रमुख आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।