Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्राला चालक ने दो बाइक सवारों को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत; बिहार से मजदूरी करने आए थे पंजाब

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 05:41 PM (IST)

    फतेहगढ़ साहिब में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरदार नगर कट के पास एक दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की ट्राला की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान शिव चंद्र कुमार और अमरेस कुमार के रूप में हुई है जो बिहार के रहने वाले थे और मजदूरी करते थे। पुलिस ने ट्राला को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

    Hero Image
    ट्राला की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब/मंडी गोबिंदगढ़। स्थानीय राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरदार नगर कट के पास हुए एक दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की एक ट्राला की चपेट में आने से मौत हो गई। ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्राला को कब्जे में लेकर मृतकों के परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

    मृतकों की पहचान शिव चंद्र कुमार पुत्र कामेश्वर ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी सुरजीत चंद मंडी गोबिंदगढ़ और अमरेस कुमार पुत्र लखींद्रा ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी गांव चक्रपेटा डाकघर फेनहारा जिला चंपारण बिहार के तौर पर हुई है। जोकि मजदूरी का काम करते थे, रविवार रात दोनों अपने प्लेटिना मोटरसाइकिल पर सरहिंद को किसी कार्य के लिए निकले थे।

    ट्राला छोड़कर चालक फरार

    जैसे ही दोनों नेशनल हाइवे सरदार नगर कट पर पहुंचे तो मंडी गोबिंदगढ़ से एक ट्रेलर नंबर एचआर-61-ई-6888 बहुत तेज गति व लापरवाही व असावधानी से आया, जिसने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

    वे दोनों मोटरसाइकिल से गिर गए और उसके बाद ट्राला छोड़कर मौके से फरार हो गया। उसके बाद राहगीरों की मदद से जख्मी शिव चंद्र कुमार व अमरेश कुमार को उपचार के लिए सिविल अस्पताल मंडी गोबिंदगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने शिव चंद्र कुमार व अमरेश कुमार को मृत घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ें- Chandigarh News: चंडीगढ़ में सड़क हादसे में हुई थी महिला की मौत, परिवार को मिलेगा 23 लाख मुआवजा

    मृतकों की हुई पहचान

    पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके शवों को सिविल अस्पताल गोबिंदगढ़ के शवगृह में रखवा दिया है।इस संबंध में जांच अधिकारी जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतकों की पहचान शिव चंद्र कुमार व अमरेश कुमार के रूप में की है।

    कुमार की दुर्घटना के कारण मृत्यु हो गई, जिनके शवों को सिविल अस्पताल मंडी गोबिंदगढ़ के शवगृह में रखवा दिया गया है तथा ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है तथा मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर ट्रेलर नंबर एचआर-61-ई-6888 के अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 281,106(1),324(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner