Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दंपती किराये पर मकान में चला रहा था सेक्स रैकेट, 9 महिलाओं सहित सात काबू

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 17 Sep 2017 10:56 AM (IST)

    दंपती किराये पर घर लेकर सेक्स रैकेट चला रहा था। पुलिस ने वहां छापामारी कर वहां से नौ महिलाओं व सात पुरुषों को काबू किया है। ...और पढ़ें

    दंपती किराये पर मकान में चला रहा था सेक्स रैकेट, 9 महिलाओं सहित सात काबू

    जेएनएन, मंडी गोबिंदगढ़। दंपती जस्सड़ा में मकान किराये पर लेकर जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त था। पुलिस को इसकी भनक लगी तो छापामारी की। इस दौरान वहां से नौ महिलाओं व सात पुरुषों को काबू किया गया। छापामारी के दौरान कई जोड़े आपत्तिजनक हालत में थे। अड्डा संचालिका व उसके पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार मुस्कान व उसका पति लखवीर सिंह अड्डा संचालक के रूप में जस्सड़ा में एक मकान किराये पर लेकर जिस्मफरोशी का धंधा चला रहे थे। वह लड़कियों व महिलाओं को लालच देकर अपने जाल में फंसाते थे और फिर ग्राहकों की तलाश कर उनसे जिस्मफरोशी करवाते थे।

    यह भी पढ़ेंः पड़ोसी नाबालिग को धमका करता रहा दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो हुआ खुलासा

    एसएचओ महिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार महिलाओं में बिहार से एक, राजपुरा से तीन, सिमरा से एक, यूपी से एक, मंडी गोबिंदगढ़ से दो जबकि पुरुषों में फतेहगढ़ साहिब से एक, मंडी गोबिंदगढ़ से दो, नरायणगढ़ से एक, जस्सडां से एक, बिहार से दो व तूरां से एक शामिल हैं, जबकि अड्डा संचालिका के तौर पर मुस्कान व उसके पति लखवीर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से सभी आरोपियों को 29 सितंबर तक जेल भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ेंः फ्रांसीसी महिला के अपहरण के बाद दुष्कर्म के प्रयास मामले में सरकार को नोटिस