Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फतेहगढ़ साहिब: पेड़ से टकराई टूर पर जा रही स्कूल बस, छात्र बोले- ड्राइवर को चक्कर आने से हुआ हादसा; 11 बच्चे घायल

    Updated: Sat, 08 Nov 2025 07:02 PM (IST)

    फतेहगढ़ साहिब के पास संगरूर से चंडीगढ़ जा रही स्कूली बच्चों की एक बस पेड़ से टकरा गई, जिसमें 11 बच्चे, प्रिंसिपल और ड्राइवर घायल हो गए। यह हादसा चुन्न ...और पढ़ें

    Hero Image

    पेड़ से टकराई टूर पर जा रही स्कूल बस। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब। संगरूर से चंडीगढ़ स्कूली बच्चों का टूर ले जा रही बस चुन्नी कलां के पास असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 11 बच्चे, प्रिंसिपल व बस ड्राइवर घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिये मोहाली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगरूर के गांव खाई के पंजाब पब्लिक स्कूल के बच्चों का टूर एक निजी बस से चंडीगढ़ जा रहा था। बस जब सरहिन्द-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर गांव चुन्नी कलां के नजदीक पहुंची तो बस पेट से टकरा गई। डीएसपी खुशप्रीत सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली कि स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

    मौके पर पहुंची पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई पंजाब पब्लिक स्कूल खाई, (संगरूर) के छात्र और शिक्षक तीन अलग-अलग बसों में स्कूल पिकनिक पर चंडीगढ़ जा रहे थे। गांव चुन्नी कलां के पास एक बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में 11 छात्र, स्कूल प्रिंसिपल और बस चालक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मोहाली रेफर कर दिया। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

    दुर्घटना का शिकार हुई बस में सवार छात्र अभिषेक सिंह सिंह ने बताया कि ड्राइवर को चक्कर आने के कारण उसका संतुलन बिगड़ा और बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। राहगीरों और पुलिस ने घायलों को बस से निकाला और अस्पताल पहुंचाया।