Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहगढ़ साहिब में निहंगों ने श्रद्धालुओं पर किया हमला, मुर्गा बनाकर घुमा-घुमा कर पीटा; पुलिस की बड़ी कार्रवाई

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 11:02 PM (IST)

    फतेहगढ़ साहिब में जम्मू-कश्मीर से आए श्रद्धालुओं पर हमला करने के आरोप में तीन निहंगों को गिरफ्तार कर लिया है। एक निहंग फरार चल रहा है। घायल श्रद्धालुओ ...और पढ़ें

    Hero Image
    श्रद्धालुओं पर हमला करने वाले निहंगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। (जागरण फोटो)

    दीपक सूद, फतेहगढ़ साहिब। फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने रोजा शरीफ फतेहगढ़ साहिब में जम्मू-कश्मीर से आए श्रद्धालुओं पर हमला करने के आरोप में निहंग बाना पहने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

    डीएसपी सुखनाज सिंह ने बताया कि इस मामले में अहमद नगर शाह गंडू बादीपुरा जम्मू-कश्मीर निवासी मुदासिर अहमद डार की शिकायत के आधार पर सन्नी सिंह निवासी गांव जासोमाजरा, जोबनप्रीत सिंह निवासी हरबंस पुरा व सुखबीर सिंह बूथगढ़ खन्ना और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर सन्नी सिंह, जोबनप्रीत सिंह व सुखबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अज्ञात व्यक्ति पुलिस की गिरफ्तारी से बाहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धार्मिक यात्रा पर आए थे श्रद्धालु

    डीएसपी सुखनाज सिंह ने बताया कि घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में भर्ती कराया गया है। शिकायतकर्ता मुदासिर अहमद डार ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि वह 23 जनवरी को स्पेशल बस से धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए आए थे तथा उनके जत्थे में 45 श्रद्धालु थे तथा सभी रोजा शरीफ सराय में ठहरे थे।

    शाम को साढ़े छह बजे के लगभग वह अपने दोस्त शौकत अहमद के साथ सब्जी लेने के लिए रोजा शरीफ से बाहर आए थे तथा जब वह बाबा मोती राम महिरा गुरुद्वारा साहिब के पास खरीद कर रहे थे तभी एक फौजी रंग की जीप में से निहंग सिंहों की ड्रेस पहने तीन निहंग, जिनमें एक बच्चा भी था, उनके पास आए तथा उन्हें मार देने के इरादे से उन पर हमला कर दिया।

    मुर्गा बनाकर पीटते रहे

    एक ने छोटी कृपाण निकाल उसे मारने लगा तथा बचाव के दौरान फिर भी कृपाण उसके कान पर लगी। इस दौरान शौकत अहमद भाग निकला तथा निहंग उसे खींच रोजा शरीफ के अंदर ले गए तथा बुरी तरह से मारपीट करते हुए गालियां भी निकाली।

    जिसके बाद उसे मुर्गा बनाते हुए उसे रोजा शरीफ में घुमा-घुमा कर पीटते रहे तथा बाद में मौके से चले गए। डीएसपी ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तथा जख्मी को सिविल अस्पताल ले जाया गया।

    पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा रोजा शरीफ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेज की भी जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- पंजाब के लोगों को बड़ी राहत, सड़कों पर दौड़ेंगी 500 नई बसें; परिवहन मंत्री ने खरीद को दी मंजूरी