Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: पंजाब में की जाएगी 15000 छप्पड़ों की सफाई, पंचायत मंत्री सौंध ने 6 गांवों का लिया जायजा

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 12:07 PM (IST)

    पंजाब सरकार ने गांवों में 15000 छप्पड़ों की सफाई का काम शुरू किया है। पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंध ने फतेहगढ़ साहिब के 6 गांवों का दौरा करके छप्पड़ों की सफाई का जायजा लिया। सौंध ने कहा कि पिछली सरकारों ने छप्पड़ों की अनदेखी की थी लेकिन अब पंजाब सरकार इन्हें साफ़ करेगी। उन्होंने सफाई करने के निर्देश भी दिए।

    Hero Image
    राज्य में 15 हजार छप्पड़ों की सफाई का काम शुरू

    जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब। राज्य के गांवों में 15 हजार छप्पड़ों की सफाई का काम शुरू हो गया है। शुक्रवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंध ने सरहिंद, खेड़ा व बस्सी पठाना ब्लॉक के छह गांवों का दौरा कर छप्पड़ों की सफाई के काम का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार बाद दोपहर कैबिनेट मंत्री सौंद यहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरहिंद ब्लाक के गांव चनारथल कलां, खरे और डेरा मीरा मीरां, बस्सी पठानां ब्लाक के गांव रैली और खेड़ा ब्लॉक के गांव इसरहेल और चूनी कलां में छप्पड़ों की सफाई की परियोजनाओं का जायजा लिया।

    सौंध ने कहा कि पंजाब सरकार ने उन छप्पड़ों की सफाई का कार्य शुरू किया है, जिन्हें पिछली सरकारों ने अनदेखा किया था और पिछले 15-25 वर्षों से इनकी न तो कोई सुध ली गई थी और न ही कोई संभाल की गई थी।

    छप्पड़ों में से पहले ही गंदे पानी का निकास

    कई छप्पड़ों की दशकों से सफाई नहीं की गई। ऐसे छप्पड़ ओवरफ्लो हो जाते हैं और गांवों में गंदे पानी की बदबू आती है और मच्छरों की भरमार हो जाती है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य के कई गांवों में छप्पड़ों की सफाई करने और गंदा पानी निकालने का काम शुरू हो गया है।

    जल्द ही सभी गांवों को कवर किया जाएगा। 1,062 छप्पड़ों में से पहले ही गंदे पानी का निकास किया जा चुका है और करीब 400 छप्पड़ों से गाद निकाली जा चुकी है।

    अधिकारियों को फील्ड दौरे करने के निर्देश

    आवश्यकता अनुसार नालों की डीसिल्टिंग और रिसिल्टिंग, दोनों काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांवों के समग्र विकास के लिए हाल ही में पंजाब सरकार ने 4,573 करोड़ रुपये के पैकेज को गांवों के विकास के लिए मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि थापर/सीचेवाल माडल के जरिये गांवों में सीवरेज ट्रीटमेंट सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

    वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड दौरे करने और छप्पड़ों की सफाई का जायजा प्राथमिकता के आधार पर लेने के निर्देश भी दिए गए हैं। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की अनदेखी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    लिए गए छप्पड़ों के पानी के सैंपल

    कैबिनेट मंत्री ने बताया कि गांवों के छप्पड़ों के पानी के सैंपल लिए जा रहे हैं। यदि पानी के सैंपल तय मानदंडों के अनुरूप आते हैं, तो पानी सिंचाई के लिए खेतों को दिया जाएगा, अन्यथा पानी साफ करने का प्रोजेक्ट लाकर पानी को साफ करने के बाद सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

    गांवों के दौरे के मौके पर क्षेत्र फतेहगढ़ साहिब के विधायक लखबीर सिंह राय और हलका बस्सी पठाणां के विधायक रुपिंदर सिंह हैप्पी और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। इससे पहले कैबिनेट मंत्री और दोनों विधायकों ने गुरूद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा भी टेका।

    यह भी पढ़ें- कौन है पंजाब की हरसिमरत कौर रंधावा, जिसकी कनाडा में गोली लगने से हुई मौत; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    comedy show banner
    comedy show banner