Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sarvan Pandher: कौन हैं सरवन सिंह पंढेर, किसान आंदोलन 2.0 के पीछे बताई ये बड़ी वजह

    Updated: Tue, 13 Feb 2024 05:23 PM (IST)

    Farmers Protest किसानों का आंदोलन जारी है। दिल्ली (Delhi Farmers Protest) की सीमाओं पर प्रदर्शनकारियों ने कूच करना शुरू कर दिया है। हालांकि इस बार किसानों के आंदोलन किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) नहीं बल्कि किसी और की अगुवाई में हो रहा है। आइए जानते हैं कौन हैं ये शख्स। साथ ही इन्होंने क्यों बीजेपी पर दुर्दशा के आरोप लगाए।

    Hero Image
    राकेश टिकैत नहीं तो फिर कौन कर रहा है किसान आंदोलन की अगुवाई?

    जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब। किसान दिल्ली चलो आंदोलन की तरफ बढ़ रहे हैं। पिछली बार साल 2020 में हुए आंदोलन में किसान नेता राकेश टिकैत और गुरनाम चढूनी अलग नजर आ रहे हैं। तो फिर आखिर आंदोलन को लीड कौन कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर और किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल अगुवाई कर रहे हैं।

    कौन हैं सरवन सिंह पंढेर? (Who is Sarvan Singh Pandher)

    किसान आंदोलन 2.0 की प्लानिंग करने वाले किसान नेता सरवन सिंह पंढेर (Sarvan Singh Pandher) पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं पंढेर ने साल 2007 में किसान संघर्ष कमेटी से अलग हुए और फिर सतनाम सिंह पन्नू ने किसान मजदूर संघर्ष कमेटी का गठन किया। पंढेर हमेशा ही किसान हितों के लिए मुखर रहे हैं। 

    क्या बोले सरवन सिंह पंढेर?

    पंढेर ने कहा कि हम पूरे भारत के सामने अपनी बात रखना चाहते हैं कि कल की बैठक में हमने पूरी कोशिश की कि हम कोई ऐसा फैसला ले सकें जिससे हम सरकार के साथ टकराव से बच सकें और हमें वो मिल जाए जिसकी हमें उम्मीद थी। हम सिर्फ उम्मीद और भरोसा ही कर सकते हैं। यही कारण है कि हम पांच घंटे तक बैठक में बैठे रहे।

    पुलिस हरियाणा-पंजाब के गांवों में लोगों को परेशान कर रही है

    उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस हरियाणा और पंजाब के गांवों में लोगों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने उनके सामने हरियाणा की स्थिति रखी कि आपने हरियाणा को कश्मीर की घाटी में बदल दिया है, आप हरियाणा के हर गांव में पुलिस भेज रहे हैं। आपने हरियाणा के हर गांव में पानी की बौछारों वाले टैंक भेजे हैं।

    पंजाब-हरियाणा दो राज्य नहीं, अंतरराष्ट्रीय सीमा है

    पंढेर ने जोर देकर कहा कि देखिए ऐसा लगता है कि पंजाब और हरियाणा भारत से दो राज्य नहीं बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय सीमा हैं, जैसा कि हम अभी देख रहे हैं। किसान नेता ने किसानों और मजदूरों को कांग्रेस पार्टी के समर्थन के दावों को खारिज कर दिया और कहा कि किसानों की दुर्दशा के लिए सत्तारूढ़ भाजपा भी उतनी ही दोषी है। हम देश के किसान और मजदूर हैं, मीडिया में जो कुछ भी कहा जा रहा है, कोई कांग्रेस हमारा समर्थन नहीं करती है, हम कांग्रेस को दोषी मानते हैं क्योंकि भाजपा दोषी है।

    हम कोई वामपंथी नहीं: पंढेर

    उन्होंने कहा कि ये नीतियां कांग्रेस द्वारा लाई गई हैं, हम वामपंथी नहीं हैं। पंढेर ने कहा, "सीपीएम जिसने बंगाल पर शासन किया, उसने 20 गलतियां कीं, वहां से पश्चिम बंगाल में कैसी क्रांति आई, हम किसी के पक्ष में नहीं हैं, हम किसान और मजदूर हैं।"

    यह भी पढ़ें- आज से PSEB की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, बनाए गए 310 सेंटर्स; इतने हजार स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

    यह भी पढ़ें- Farmers Protest: अमृतसर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट्स हुईं महंगी, 19 हजार रुपए की मिल रही टिकट; किसान आंदोलन का असर