Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाने के नजदीक चल रही थी नकली शराब की फैक्ट्री, हिरासत में लिए गए 4 लोग; जखीरा बरामद

    Updated: Thu, 01 May 2025 10:44 AM (IST)

    शहजादपुर में एक घर पर चल रही नकली शराब की फैक्ट्री (Fake Liquor Factory) का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने पूछताछ के लिए मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है। फैक्ट्री से भारी मात्रा में तैयार नकली शराब और शराब बनाने का सामान बरामद हुआ है। बता दें कि फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    थाने के नजदीक चल रही नकली शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश।

    संवाद सहयोगी, शहजादपुर। थाना शहजादपुर से कुछ की दूरी एक घर पर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री चलती रही और पुलिस बेखबर रही। बुधवार रात को आखिरकार इस नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश हो गया। इस दौरान पुलिस ने मौके से चार लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा और पंजाब की शराब के ब्रांड लेबल भी लगे मिले

    माना जा रहा है कि आरोपित इस फैक्ट्री से तैयार नकली शराब की सप्लाई पंजाब और हरियाणा सहित कहीं अन्य राज्यों में भी कर चुके थे। इस फैक्ट्री में नकली देसी शराब बनाई जा रही थी।

    यह भी पढ़ें- अटारी बॉर्डर पर 69 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, पाकिस्तान डिपोर्ट करते समय आया हार्ट अटैक; 17 साल से भारत में थे

    जो बोतल बरामद हुई हैं, उन पर हरियाणा और पंजाब की शराब के ब्रांड लेबल भी लगे हुए हैं। यह भी जांच का विषय है कि आरोपितों को शराब बनाने के लिए सामग्री कहां से और कौन सप्लाई कर रहा था।

    शराब बनाने की सामग्री भी भारी मात्रा में मिली

    इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में न केवल तैयार की गई नकली शराब बरामद की गई है, बल्कि शराब बनाने के सामग्री भी भारी मात्रा में बरामद हुई है। इसमें शराब बनाने के लिए स्प्रिट, हजारों की संख्या में खाली बोतलें, लेबल, होलोग्राम, क्यूआर कोड, ढक्कन, काफी संख्या में ड्रम, सहित जो जो आवश्यक सामग्री थी उसे बरामद कर लिया गया था।

    करीब 9:30 बजे से लेकर रात 12:30 बजे एक्साइज विभाग और पुलिस की टीम बरामद की गई शराब की बोतलों और अन्य सामग्री की गिनती कर रही थी। शहजादपुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि अभी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है।

    उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्दी पूरे मामले से सभी को अवगत करा दिया जाएगा। शराब की फैक्ट्री का मालिक कौन था?, के सवाल पर थाना प्रभारी ने बताया कि अभी इस मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद ही इस बात का पता चल सकेगा कि इस फैक्ट्री का संचालक कौन था और यह फैक्ट्री कब से यहां चल रही थी।

    यह भी पढ़ें- Ludhiana Accident: थार चला रही महिला ने अकाली नेता के बेटे को कुचला, तड़प-तड़प कर युवक ने तोड़ा दम; मौके से हुई फरार