Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: वन घोटाले में पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के घर ED की रेड, तलाशी अभियान में जुटी टीम; करीबियों से पूछताछ जारी

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 11:12 AM (IST)

    ED Raids पंजाब के वनमंत्री रह चुके साधु सिंह धर्मसोत के अमलोह स्थित घर पर जालंधर की ईडी ने सुबह छापेमारी की है। सुबह ईडी की गाड़ियां और सेंट्रल रिजर्व फोर्स के जवान उनके घर पहुंच गए ओर घर की जांच शुरू कर दी। रेड करने आई टीम में 8 से 10 लोग शामिल है जो दो कारों में आए हैं।

    Hero Image
    साधु सिंह धर्मसोत का अमलोह स्थित घर

    दीपक सूद, फतेहगढ़ साहिब। कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के समय वनमंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत के अमलोह स्थित घर पर जालंधर की ईडी ने सुबह छापेमारी की है। सुबह ईडी की गाड़ियां और सेंट्रल रिजर्व फोर्स के जवान उनके घर पहुंच गए ओर घर की जांच शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि साधु सुंदर साधु सिंह धर्मसोत के अलावा वन विभाग के साथ जुड़कर काम करने वाले कुछ ठेकेदारों व उनके करीबियों के घर पर भी ईड ने छापामारी की है।

    घर से बाहर जाने की नहीं इजाजत

    रेड गुरुवार सुबह 6:30 बजे से चल रही है जो अभी तक जारी है। रेड करने आई टीम में 8 से 10 लोग शामिल है, जो दो कारों में आए हैं। चर्चा है कि रहा है कि वन घोटाले से जुड़े मामले में उनके घर में ईडी की रेड पड़ी है। टीम घर में तलाशी कर रही है और किसी को भी घर में अंदर और बाहर जाने की इजाजत नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: पिस्तौल के बल पर फर्म के मालिक से 23 लाख लूटे, एक कर्मचारी सहित चार पर केस दर्ज

    जमानत पर बाहर हैं साधु सिंह

    गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मन की सरकार आने के बाद विजीलेंस विभाग ने वन विभाग में पेड़ों के हुए घोटाले के बाद मामला दर्ज करके साधु सिंह धर्मसोत को उक्त मामले में गिरफ्तार करके जेल में भेज दिया था। फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर आए हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: बलिदानी तरनदीप सिंह के गांव में बनेगा खेल मैदान, CM भगवंत मान ने परिवार को सौंपा एक करोड़ का चेक