नशा तस्करों के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, यूपी से पंजाब तक करते थे ड्रग सप्लाई; छह गिरफ्तार
पुलिस ने एक इंटर स्टेट मेडिकल ड्रग सप्लायर गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये लोग यूपी से पंजाब तक ड्रग सप्लाई का काम किया करते थे। इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 256846 प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल 21364 टीके और 738 शीशियां बरामद की गई हैं। जांच में सामने आया है कि एक आरोपित साहिल बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलाया करता है।
संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब। पुलिस ने इंटर स्टेट मेडिकल ड्रग सप्लायर गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2,56,846 प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल, 21,364 टीके और 738 शीशियां, मोटरसाइकिल, स्कूटी और एक कार भी बरामद की गई है।
गिरोह पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में फैला हुआ था। एसएसपी रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि सीआइए स्टाफ सरहिंद ने गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान परविंदर सिंह निवासी चोलटा खुर्द, सदर थाना खरड़, मोहाली, साहिल निवासी गांधी नगर, यमुनानगर (हरियाणा), पंकज चौधरी व शुभम निवासी हिम्मत नगर, थाना सदर बजार, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), शाहिद निवासी मेरठ (उत्तर प्रदेश), वसीम निवासी डासना वसुरी गांव गाजियाबाद हाल किरायेदार दुदिया पीपल, थाना लिसानी गेट मेरठ (उत्तर प्रदेश) के तौर पर हुई है।
यह भी पढ़ें- गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर एक्टर सोनू सूद का आया बयान, बोले- धोखाधड़ी करने वाली कंपनी से मेरा कोई संबंध नहीं
यूपी से पंजाब तक फैला है नेटवर्क
नशा सप्लायरों का नेटवर्क मेरठ, सहारनपुर, यमुनानगर से होते हुए पंजाब तक फैला हुआ है। एसएसपी ने बताया कि थाना बडाली आला सिंह की पुलिस ने 27 जनवरी को परविंदर सिंह को 15 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर केस दर्ज किया था।
जांच में पता चला कि वह खुद नशा करता था और इसकी सप्लाई भी करता था। परविंदर से पूछताछ में सामने आया कि साहिल से परविंदर मेडिकल नशा लाकर उसे फतेहगढ़ साहिब व मोहाली में सप्लाई करता था। पुलिस ने साहिल को 29 जनवरी को नशीले पदार्थों सहित गिरफ्तार किया।
बिना लाइसेंस के साहिल चलाता था मेडिकल स्टोर , पहले से केस दर्ज
साहिल पहलवान सप्लीमेंट के नाम से मेडिकल स्टोर चलाता था, जिसका उसके पास लाइसेंस भी नहीं है। साहिल पंजाब व हरियाणा में सप्लाई ड्रग सप्लाई करता था। आगे की जांच में पता चला कि सहारनपुर में पकंज चौधरी व शुभम वेयरहाउस चलाते थे और गैर कानूनी तरीके से गोदाम भी ले रखा था। जहां पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक अधिकारी की मौजूदगी में 30 जनवरी को भारी मात्रा ड्रग्स बरामद की।
इसके बाद पंकज से की गई पूछताछ में पता चला कि वह अब्दुल निवासी मेरठ से सामान मंगवाता था, जिसके दो पार्टनर शाहिद और वसीम हैं। इसके बाद पुलिस ने मेरठ में शहिद व वसीम के गोदाम पर रेड की तो वहां एक गैर कानूनी मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट चलता मिला। पुलिस को वहां से भी नशीले पदार्थ बरामद किए। एसएसपी डा. रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि परविंदर सिंह, साहिल व वसीम के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में केस दर्ज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।