Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां! बेटी होना तो गुनाह नहीं, फतेहगढ़ साहिब में इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना, पार्क में मिली 7 दिन की नवजात

    Updated: Mon, 02 Sep 2024 09:07 AM (IST)

    फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) के सरहिंद में एक 7 दिन की नवजात बच्ची पार्क में बिलखती मिली। पार्क में टहल रहे लोगों ने बच्ची की रोने की आवाज सुनकर नजदीक जाकर देखा तो एक बच्ची कपड़ों में लिपटे हुई मिली। लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। पुलिस ने अस्पताल में बच्ची का चेकअप कराया तो बच्ची बिल्कुल स्वस्थ थी।

    Hero Image
    पार्क में मिली सात दिन की नवजात बच्ची (फाइल फोटो)

    दीपक सूद, फतेहगढ़ साहिब। मां नौ माह तक तुम्हारी कोख में हर पल तुम्हें अनुभूत किया। जब आपने अपने पेट पर हाथ फेरा तो स्पर्श मेरे शरीर तक पहुंचा। आपने खाना खाया तो मेरी भूख मिटी। आपकी सांसों से मेरी सांसों की डोर बंधी थी। मेरे जरा सी तकलीफ पर आपका चैन छिन जाता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरे सुकून में आपका सुकून था। जन्म के बाद आपके आंचल की छांव में दुनिया की खुशियों का अहसास हुआ। आपकी ममता ने मेरी किलकारियों की आवाज बढ़ा दी। आपकी लोरियों सुन मेरा दर्द दूर हो गया। आखिर सात दिन में ऐसा क्या हुआ कि आपने मुझे खुले आसमान तले फेंक दिया। कहीं बेटी होना तो मेरा गुनाह नहीं है...यदि ऐसा है तो मुझे जिंदगी जीने का मौका देकर तो देखती। मैं बेटे से बढ़कर आपकी खुशियों का ख्याल रखती।

    सरहिंद के पार्क में मिली सात दिन की नवजात

    कुछ ऐसा ही दर्द था सरहिंद में चो के नजदीक पार्क में बिलखती मिली सात दिन की उस नवजात बच्ची का, जिसे उसकी मां ने कपड़े में लपेटकर आसमान तले फेंक दिया। भूख-प्यास से रोने की आवाज भी सुनाई नहीं पड़ रही थी।

    रात के समय जब लोग सैर कर रहे थे तो अजय कुमार नाम के व्यक्ति ने उसके रोने की आवाज सुन ली। नजदीक जाकर देखा तो कपड़ों में कुछ पड़ा दिखाई दिया। जब उसे खोल कर देखा तो उसमें एक बच्ची थी। तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में सूचित किया।

    यह भी पढ़ें- 'सिख नरसंहार' के दोषियों पर चुन-चुनकर मुकदमा चलाएगी मोदी सरकार, भाजपा नेता बोले- जल्द सलाखों के पीछे होंगे असली आरोपी

    पुलिस कर रही है जांच

    मौके पर पुलिस पहुंची और वहां मौजूद महिलाओं की मदद से बच्ची को सिविल अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने चेकअप किया तो बच्ची बिल्कुल स्वस्थ थी। एएसआई पृथ्वी राज सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि इस बच्ची को किसने पार्क में फेंका था।

    यह भी पढ़ें- 'कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को नहीं चलने देंगे', चरणजीत सिंह चन्नी बोले- SGPC की अनुमति जरूरी