Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजिटल अरेस्ट का डर दिखा ठगे थे 30 लाख, केरल से मास्टरमाइंड गिरफ्तार; अब तक चार की हुई गिरफ्तारी

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 08:22 PM (IST)

    फतेहगढ़ साहिब में साइबर पुलिस ने लुहार माजरा गांव के हरपाल सिंह से 30 लाख रुपये की ठगी के मामले में चौथे आरोपी अकबर अली को केरल से गिरफ्तार किया है। अकबर अली जो गिरोह का मास्टरमाइंड है गरीब लोगों के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर ठगी के पैसे ट्रांसफर करवाता था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

    Hero Image
    डिजिटल अरेस्ट: 30 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार। सांकेतिक फोटो

    संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब। 10 अप्रैल को लुहार माजरा गांव निवासी हरपाल सिंह को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 30 लाख रुपये ठगने वाले चौथे आरोपित को साइबर थाना पुलिस ने केरल से किया है।

    आरोपित की पहचान अकबर अली निवासी मनजेरी कलां, जिला माल्लापुरम (केरल) के रूप में हुई है और वह गिरोह का मास्टरमाइंड है। आरोपित को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है।

    मामले में अब तक कुल नौ लाख रुपये की रिकवरी हो चुकी है। सिर्फ आठवीं पास अकबर, देशभर में गरीब लोगों के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर ठगी के पैसे उनमें ट्रांसफर करवाता था और साथियों की मदद से रकम निकालता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित के खिलाफ केरल में एनडीपीएस एक्ट, उत्तर प्रदेश में 10 लाख, गुजरात में 18 करोड़ और महाराष्ट्र में छह लाख की ठगी के मामले दर्ज हैं। एसएसपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में दिल्ली निवासी मनिन्द्र सिंह, नवीन शर्मा और नोएडा निवासी अनिल शर्मा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और वे जेल में बंद हैं।

    साइबर क्राइम प्रभारी संदीप सिंह और उनकी टीम ने जांच के आधार पर केरल से अकबर अली को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ है और जल्द ही अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।