Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NSA के बाद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पर लगा UAPA, गैंगस्टर अर्श डल्ला सहित 9 लोगों पर भी एक्शन

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 11:30 PM (IST)

    फरीदकोट जिले के गांव हरि नौ में गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ यूएपीए लगा दिया है। आरोपितों में सांसद अमृतपाल सिंह और गैंगस्टर अर्श डल्ला भी शामिल हैं। गुरप्रीत सिंह की 10 अक्टूबर 2024 को उसके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने जांच के बाद सांसद अमृतपाल सिंह खालसा और आतंकी अर्श डल्ला को भी नामजद किया था।

    Hero Image
    असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है सांसद अमृतपाल (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, फरीदकोट। Punjab Latest News: पंजाब के अंतर्गत फरीदकोट जिले के गांव हरि नौ में गत वारिस पंजाब दे के पूर्व कोषाध्यक्ष तथा खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह व दीप सिद्धू के करीबी रहे गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में पुलिस द्वारा सभी आरोपितों के खिलाफ यूएपीए लगा दिया गया है। बता दें कि आरोपितों में सांसद अमृतपाल सिंह व गैंगस्टर अर्श डल्ला भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 अक्टूबर को हुई थी हत्या

    उल्लेखनीय है कि गुरप्रीत सिंह हरीनौ की 10 अक्टूबर, 2024 को उसके घर के नजदीक दो मोटरसाइकिल सवारों द्वारा गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। जिसके पश्चात पुलिस ने तफ्तीश करने के पश्चात कार्रवाई करते हुए इस केस में अन्य आरोपितों के साथ सांसद अमृतपाल सिंह खालसा व आंतकी अर्श डल्ला को भी नामजद किया था।

    जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों शूटरों, रेकी करने वाले तीन आरोपितों तथा कुछ आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा इस समय सभी न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में पिछले साल 23 अक्टूबर को कोटकपूरा पुलिस ने एफआईआर में बीएनएस की धारा 111 (संगठित अपराध) जोड़ी थी। जिसके बाद अब मामले की जांच कर रही एसआइटी ने यूएपीए की धारा की बढ़ौतरी की है।

    यह भी पढ़ें- जेल में बंद अमृतपाल की नई पार्टी के नाम का एलान, किसान और युवाओं के लिए क्या है प्लान?

    असम की जेल में बंद है अमृतपाल

    गौरतलब है कि वर्तमान में सांसद अमृतपाल सिंह पर राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट (NSA) लगा हुआ है और वह असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है और इस मामले में यूएपीए लगने के पश्चात उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पिछले साल लोकसभा चुनाव  में सांसद अमृतपाल सिंह ने पंजाब की खडूर साहिब सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई थी। 

    हाल ही में अमृतपाल के परिजनों द्वारा नई पार्टी का एलान भी किया गया था। वहीं, अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के पिता तरसेम सिंह को उनके आवास पर मंगलवार की सुबह नजरबंद कर दिया गया। देखते ही देखते भारी पुलिस फोर्स उनके गांव जल्लूपुर खेड़ा में पहुंच गई और उनके आवास को चारों तरफ से घेर लिया गया।

    नई पार्टी का करना था एलान

    तरसेम सिंह ने कुछ दिन पहले आवाज बुलंद की थी कि वह नई पार्टी बनाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह के साथ विचार विमर्श करने के बाद तरसेम सिंह को माघी मेले के दौरान नई पार्टी बनाकर उसके पदाधिकारियों की घोषणा करनी थी। कौमी इंसाफ मोर्चा में तरसेम सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मेले में पहुंचना था।

    यह भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पिता को पुलिस ने किया नजरबंद, भारी फोर्स ने पूरे गांव को घेरा

    comedy show banner