Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में बंद अमृतपाल की नई पार्टी के नाम का एलान, किसान और युवाओं के लिए क्या है प्लान?

    जेल में बंद अमृतपाल सिंह के साथी सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा की है। पार्टी का नाम शिरोमणी अकाली दल आनंदपुर साहिब होगा। 14 जनवरी को श्री मुक्तसर साहिब में मेला माघी के अवसर पर इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी। पार्टी पंजाब के अधिक अधिकारों पानी किसानी मुद्दों एमएसपी और नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 04 Jan 2025 06:06 PM (IST)
    Hero Image
    खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की नई पार्टी के नाम का एलान (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, फरीदकोट। श्री खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह के साथ मिलकर सांसद सरबजीत सिंह खाला व अन्य पंथक नेताओं द्वारा बनाई जा रही नई राजनीतिक पार्टी का नाम शिरोमणी अकाली दल आनंदपुर साहिब होगा। जिसकी औपचारिक घोषणा 14 जनवरी को श्री मुक्तसर साहिब में मेला माघी के अवसर पर की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जानकारी कोटकपूरा के गुरुद्वारा पातशाही दसवीं में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दी। वे यहां मेला माघी पर की जानी वाली कॉन्फ्रेंस की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ बैठक करने के लिए पहुंचे थे।

    इस दौरान उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को श्री मुक्तसर साहिब में कॉन्फ्रेंस कर नई पार्टी की घोषणा की जाएगी जिसका नाम शिरोमणि अकाली दल आनंदपुर साहिब होगा।

    क्या होंगे नई पार्टी के मुद्दे

    उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पंजाब के अधिक अधिकारों की बात करेगी तथा पंजाब के पानी, किसानी मुद्दे, एमएसपी, नशा आदि उनकी पार्टी के मुख्य मुद्दे होंगे।

    उन्होंने कहा कि पार्टी न सिर्फ धार्मिक बल्कि सियासी तौर पर पंजाब के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ेगी। सांसद खालसा ने कहा कि फिलहाल पार्टी की शुरुआत में सांसद अमृतपाल सिंह के पिता बीबी खालड़ा, भाई अमरीक सिंह का परिवार, भाई गुरसेवक सिंह सहित अन्य लोग शामिल होंगे और पार्टी बनने के पश्चात देखा जाएगा कि किसे शामिल करना है और किसे नहीं।

    यह भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह के साथियों ने ही करवाई थी आतंकी अर्श डल्ला से बात, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

    परंतु यह स्पष्ट है कि साफ किरदारों और बेदाग लोगों को पार्टी में शामिल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने किसानी संघर्ष की बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को यह नहीं सोचना चाहिए कि उन्होंने वोट नहीं दी तो उनकी समस्याओं को हल न किया जाए। इस सोच को बदलना चाहिए।

    14 जनवरी को और क्या है प्लान

    उल्लेखनीय है कि सांसद सरबजीत सिंह खालसा श्री मुक्तसर साहिब में मेला माघी के अवसर पर 14 जनवरी को की जाने वाली पंथ बचाओ पंजाब बचाओ कॉन्फ्रेंस की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों से बैठक करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस को लेकर राज्य भर में बैठकें की जा रही हैं और वे अपने लोकसभा क्षेत्र के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में बैठक कर लोगों को लामबंद कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह बनाएगा खुद की पार्टी, 14 जनवरी को होगा एलान; पंजाब की सियासत में हलचल तेज