Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: गोवंश से भरा ट्रक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 18 गाय बरामद; जम्मू-कश्मीर ले जाने की थी तैयारी

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 04:54 PM (IST)

    पंजाब के फरीदकोट में गो रक्षा दल की शिकायत पर पुलिस ने गोवंश से भरे ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में से 18 गाय बरामद हुई हैं। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान उधमपुर निवासी मुख्तियार अहमद और जम्मू निवासी लाल खान के रूप में हुई है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

    Hero Image
    गोवंश से भरा ट्रक जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, फरीदकोट। गो रक्षा दल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने बठिंडा-श्री अमृतसर साहिब नेशनल हाईवे पर जिले के गांव चंदबाजा के पास गोवंश से भरे एक ट्रक सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गोवंश से भरे इस ट्रक को जम्मू-कशमीर ले जाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में गो रक्षा दल के प्रदेश महासचिव महंत गरीबदास ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उन्हें सूचना मिली है कि गोवंश से भरे एक ट्रक को जिले से लोड करके जम्मू-कशमीर ले जाया जा रहा है।

    कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार सुबह गोवंश से भरे इस ट्रक को बठिंडा-श्री अमृतसर साहिब नेशनल हाईवे पर गांव चंदबाजा के पास रोककर दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान उधमपुर निवासी मुख्तियार अहमद और जम्मू निवासी लाल खान के रूप में हुई है। काबू किए गए ट्रक में से 18 गाय बरामद हुई हैं। जिन्हें गोशाला भेज दिया गया है।

    सरकार से सख्त कानून लाने की मांग

    इस संबंध में महंत गरीब दास ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव ढैपई निवासी गुरमेल सिंह उर्फ बब्बु व उसके पुत्र जगमीत सिंह उर्फ ​​मोना ने एक गिरोह बनाया है। जो इलाके में छोड़ी गई गायों को ट्रकों में भरकर जम्मू-कश्मीर में सप्लाई करते हैं। जहां उन्हें मारकर उनका मांस बेचा जा रहा है।

    इसी संबंध में गोवंश से भरा ट्रक भी जम्मू-कशमीर भेजा जा रहा था। गोरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह और प्रांतीय महासचिव महंत गरीबदास ने कहा कि पंजाब में बड़े पैमाने पर गो तस्करी हो रही है। उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले में सख्त कानून लाने की मांग की।

    आरोपियों की तलाश में छापेमारी

    उधर पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित गुरमेल सिंह उर्फ ​​बब्बू निवासी गांव ढैपई, उसके बेटे जगमीत सिंह उर्फ ​​मोना और तीन अन्यों को भी स्थानीय थाना सदर में दर्ज मामले में नामजद किया है।

    गांव कलेर की पुलिस चौकी प्रभारी हरदेव सिंह ने बताया कि आरोपितों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इस मामले में मुख्य आरोपी गुरमेल सिंह बब्बू और अन्य आरोपियों की तलाश में भी छापेमारी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: बठिंडा में अवैध नशा मुक्ति केंद्र का पर्दाफाश, 10 मरीजों को दिलाई मुक्ति; कई सामान बरामद