Punjab News: बठिंडा में अवैध नशा मुक्ति केंद्र का पर्दाफाश, 10 मरीजों को दिलाई मुक्ति; कई सामान बरामद
पंजाब (Punjab News) के बठिंडा जिला में अवैध नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ हुआ है। जहां से 10 मरीजों को मुक्त कराया गया है। जिला प्रशासन पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने की छापेमारी की थी। पिछले साल भी इसी सेंटर पर कार्रवाई हुई थी लेकिन इसके बावजूद फिर से यहां अवैध नशा मुक्ति केंद्र का संचालन हो रहा था।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। Punjab News: सरकार की तरफ से शुरू किए युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत जिला प्रशासन की तरफ से जिले में नशा छुड़वाने के नाम पर चल रहे केंद्रों की स्कैनिंग का काम शुरू कर रखा है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला प्रशासन, पुलिस व सेहत विभाग की संयुक्त टीमों ने गांव गुमटी कलां में अवैध तौर पर चल रहे एक नशा छुड़ाओ केंद्र पर छापेमारी कर उसका राजफाश किया है।
10 मरीजों को करवाया गया मुक्त
टीम ने मौके पर केंद्र में दाखिल करीब 10 मरीजों को मुक्त करवाकर सिविल अस्पताल स्थित नशा छुड़ाओं केंद्र में दाखिल करवाया है। जिला प्रशासन की तरफ से पिछले साल भी इसी सेंटर पर छापामारी कर सेंटर को बंद करवाया था, लेकिन संचालक ने फिर से सेंटर खोल मरीज दाखिल करने का काम शुरू कर दिया था।
फिलहाल सेंटर संचालक पहले से फरार होने में सफल रहा, लेकिन टीम ने सेंटर की जांच शुरू कर वहां से बरामद दवाइयां व अन्य सामान अपने कब्जे में ले लिया है।
10 दिनों में दूसरा अवैध नशा छुड़ाओं केंद्र पकड़ा गया
बता दें कि पिछले 10 दिनों में यह दूसरा अवैध नशा छुड़ाओं केंद्र पकड़ा गया है। इससे पहले भी विभाग ने बठिंडा के ही गांव बुलाढ़ेवाला में चल रहे एक नशा छुड़ाओं केंद्र में छापेमारी कर 38 मरीजों को मुक्त करवाया था।
सेहत विभाग की तरफ से कार्रवाई करने वाले मनोरोग विशेषज्ञ व नशा छुड़ाओं केंद्र के इंचार्ज डॉ. अरूण बांसल ने बताया कि जिला सेहत विभाग को डीसी बठिंडा की तरफ से जानकारी दी गई थी कि गांव में एक साल पहले बंद किए नशा छुड़ाओं केंद्र को फिर से चलाया जा रहा है।
इस केंद्र के पास किसी तरह की मंजूरी नहीं है और न ही इस सेंटर में नशा छुड़वाने के लिए तय नियमों की पालना की जा रही है। इसी सूचना के बाद विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से उक्त केंद्र में छापेमारी कर जांच की, तो मौके पर 10 मरीज दाखिल मिले थे। इन मरीजों को सरकारी नशा छुड़ाओं केंद्र में तबदील कर उनका उपचार शुरू किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।