Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Bus accident: फरीदकोट में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टक्कर के बाद नाले में गिरी बस; 5 यात्रियों की मौत

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 09:32 AM (IST)

    Faridkot road accident फरीदकोट में कोटकपूरा रोड पर शाही हवेली के पास एक ट्रक से भीषण टक्कर के बाद बस सेम नाले में गिर गई। इस दौरान यात्रियों से खचाखच भरी न्यू दीप कंपनी की बस में सवार पांच यात्रियों की मौत की खबर है। घायल यात्रियों को यथाशीघ्र अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। यात्रियों को बाहर निकालकर उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    ट्रक से भीषण टक्कर के बाद सेम नाले में गिरी बस

    जागरण संवाददाता, फरीदकोट। Punjab accident News कोटकपूरा-फरीदकोट पर सुबह लगभग आठ बजे एक तेज रफ्तार निजी बस कंपनी की बस व ट्रक में हुई टक्कर के चलते जहां पांच व्यक्तियों की मौत हो गई वहीं लगभग 30 व्यक्ति घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के पश्चात बस सेम नाले की रेलिंग को तोड़ती हुई सेम नाले में जा गिरी जबकि ट्रक खेतों में जा पलटा। प्रशासन और समाजसेवी संगठन मौके पर पहुंच गए हैं और यात्रियों को बाहर निकालकर उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

    जानकारी के अनुसार अबोहर से श्री अमृतसर साहिब जाने के लिए एक निजी बस रवाना हुई थी। जब वह कोटकपूरा से फरीदकोट की ओर रवाना हुई तो रास्ते में सेम नाले के पास उसकी सामने से आ रहे ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। हालांकि सुबह थोड़ी बहुत धुंध भी थी परंतु टक्कर का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है।

    जिसके पश्चात बस सेम नाले में जा गिरी और पता चलते ही लोग एकत्रित होने शुरु हो गए। लोगों ने तुरंत वहां पहुंच कर घायल व्यक्तियों को निकालना शुरू कर दिया। दूसरी ओर सूचना मिलते ही जिले का पूरा प्रशासन मौके पर पहुंच गया और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए। इस हादसे में अब तक पांच व्यक्तियों की मृत्यू की सूचना है। जिनमें एक महिला भी शामिल है।

    यह भी पढ़ें- 12-12 घंटे पैदल, 16 दिनों तक सिर्फ पानी और माफियाओं के हमले... रोंगटे खड़े कर देगी मनदीप की दर्दनाक कहानी

    बस में सवार थे 35 यात्री

    उधर सूचना मिलते ही डीसी विनीत कुमार, एडीसी ओजस्वी अलंकार, एसडीएम वरुण कुमार व एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्तियों को निकलवा कर तुरंत उपचार के लिए स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां मरीजों का हाल जानने पहुंचे डीसी विनीत कुमार ने बताया कि बस में लगभग 35 व्यक्ति सवार थे। जिनमें से पांच की मृत्यु हुई है और शेष का उपचार जारी है।

    फरीदकोट बस दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति

    • 1. कुलवंत सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी ऋषि नगर कोटकपूरा
    • 2. सुरिंदर सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी मुक्तसर
    • 3. कुवरप्रीत सिंह पुत्र सार्दुल सिंह निवासी आनंद नगर कोटकपूरा
    • 4. गुरमेल कौर पत्नी कोर सिंह, निवासी श्री मुक्तसर साहिब
    • 5. सरविन्दर सिंह पुत्र चुहड़ सिंह निवासी गोइंदवाल बाईपास तरनतारन
    • 6. गुरदीप सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी आलमगढ़ अबोहर
    • 7. जगसीर सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी कॉलेज रोड श्री मुक्तसर साहिब
    • 8. इकबाल सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी श्री मुक्तसर साहिब
    • 9.सतीश कुमार पुत्र साधू राम निवासी चोपड़ा स्ट्रीट कोटकपूरा
    • 10. राम सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी श्री मुक्तसर साहिब
    • 11. गोपी राम पुत्र केसु राम निवासी नाईवाला गंगानगर
    • 12. सुमन पत्नी विजय सिंह निवासी नाईवाला गंगानगर
    • 13. नवी गंगानगर निवासी विजय सिंह के पुत्र का जन्म
    • 14. पूर्ण चंद, पुत्र नारायण दास, निवासी गांधी चौक, श्री मुक्तसर साहिब
    • 15. रमनदीप सिंह पुत्र सिकंदर सिंह जीटीबी नगर कटकपुरा
    • 16. कुलदीप कुमार पुत्र तरसेम चंद वासी सुरगापुरी कोटकपूरा
    • 17. हरजोत सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी खारा फरीदकोट
    • 18. नायब सिंह पुत्र प्रीतम सिंह बाहवाला फाजिल्का
    • 19. मोहित पुत्र मेजर चंद वासी मॉडल टाउन श्री मुक्तसर साहिब
    • 20. अर्शदीप कौर
    • 21. गित्तिका शर्मा पुत्री बलजीत कुमार निवासी कोटकपुरा (छात्रा)
    • 22. मोहित
    • 23. साक्षी
    • 24. हिमांशु
    • 25. मुस्कान
    • 26. जसप्रीत सिंह
    • 27. आकाशदीप सिंह
    • 28. संजय कुमार
    • 29. गुरप्रीत सिंह
    • 30. जतिंदर सिंह

    मृतक की सूची

    सिमरन अध्यापिका

    आत्मा सिंह बस चेकर

    तीन अन्य

    हेल्पलाइन नंबर

    1. जसबीर जस्सी 9872300138

    2. प्रदीप देवड़ा 7888615121

    एसएसपी ने बताई ये बात

    एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि फिलहाल उनका ध्यान मरीजों के उपचार की ओर है। इसके पश्चात कारणों का पता लगाया जाएगा तथा आरोपितों के खिलाफ सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- पति ही निकला पत्नी की हत्या का मास्टरमाइंड, दो बार पहले भी दी थी सुपारी; लिप्सी मित्तल मर्डर केस में बड़ा खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner