Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदकोट में SBI बैंक के क्लर्क ने लगाया गजब का चुना, लोगों के खातों से करोड़ों की ठगी कर हुआ फरार

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 10:29 PM (IST)

    पंजाब के फरीदकोट जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक क्लर्क अमित ढींगरा ने खाताधारकों के खातों से करोड़ों रुपये की हेराफेरी की और फरार हो गया। पीड़ितों ने धोखाधड़ी का पता चलने पर धरना दिया। बैंक में आए उपभोक्ताओं को खातों में गड़बड़ी मिली जांच में पता चला कि बूटा सिंह और अमरीक सिंह के खातों से लाखों रुपये गायब थे।

    Hero Image
    फरीदकोट में एसबीआई का क्लर्क खातों से करोड़ों की ठगी कर फरार। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, फरीदकोट। पंजाब के फरीदकोट जिले के कस्बा सादिक में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की शाखा में कार्यरत एक क्लर्क खाताधारकों के खातों से करोड़ों रुपये की हेरोफेरी कर फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में क्लर्क अमित ढींगरा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन वह फरार है। उधर, पीड़ितों ने ठगी का पता चलते ही धरना लगा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार सोमवार को बैंक में आए कुछ उपभोक्ताओं ने जब अपने खाते चेक किए तो उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। इसके बाद बैंक के डिप्टी मैनेजर शशांक अरोड़ा से संपर्क किया। उन्होंने जांच की तो पाया कि गांव काऊणी निवासी बूटा सिंह के खाते से 4.70 लाख और गांव ढिलवां खुर्द निवासी अमरीक सिंह के खाते से 4.85 लाख रुपये गायब थे।

    इसके बाद पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि हेरोफेरी बैंक के क्लर्क अमित ढींगरा ने की है। उधर, गड़बड़ी का पता चलते ही मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में उपभोक्ता बैंक खाते चेक करवाने पहुंच गए। लोगों के एक-एक खाते से लाखों रुपये गायब थे। बैंक की एक उपभोक्ता परमजीत कौर ने बताया कि उन्होंने 22 लाख की एफडी करवाई थी।

    जांच के बाद पता चला कि एफडी निल हो गई है। उनकी पांच लाख की लिमिट में से भी ढाई लाख रुपये धोखे से निकाल लिए। मंगलवार तक हुई जांच में करीब पांच करोड़ की हेरोफेरी सामने आई है। बैंक के फील्ड अधिकारी सुशांत अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही यहां पर ज्वाइन किया है और उन्हें अभी धोखाधड़ी का पता चला।

    सभी खाताधारको के पैसे वापस करवाए जाएंगे। थाना सादिक प्रभारी नवदीप भट्टी ने बताया कि चार शिकायतें धोखाधड़ी की आई हैं जिनकी जांच कर रहे हैं। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई होगी और आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।