Punjab Dera Premi Murder: कोटकपूरा में हुआ प्रदीप कुमार का अंतिम संस्कार, शव यात्रा में उमड़ी भारी भीड़
Punjab Dera Premi Murder डेरा प्रेमी प्रदीप कुमार के अंतिम संस्कार के लिए सहमति बन गई है। थोड़ी देर के बाद प्रदीप का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। बिना किसी शर्त के परिवार ने सहमति जताई है। इससे पहले आइजी प्रदीप कुमार यादव डेरे के नाम चर्चा घर पहुंचे थे।
जतिंदर कुमार, फरीदकोट। कोटकपूरा में कल हुए डेरा प्रेमी प्रदीप कुमार उर्फ राजू के कत्ल मामले में जहां दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा तीन आरोपियों को काबू कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है वहीं दूसरी ओर कोटकपूरा में परिवार, डेरा कमेटी व प्रशासन के बीच दिन भर चले बैठकों के दौर के पश्चात सायं लगभग सवा चार बजे सहमति बनी। जिसके पश्चात मृतक प्रदीप कुमार का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान घाट में कर दिया गया।
गारैतलब है कि परिवार को शव मिलने के पश्चात परिवार द्वारा इंसाफ मिलने तक प्रदीप कुमार का अंतिम संस्कार न किए जाने की बात कही गई थी। इसके लिए उनके द्वारा संघर्ष करने की बात भी कही गई थी। इस दौरान पूरे मामले में प्रशासन से बातचीत करने के लिए डेरे की ओर से डेरा की 45 सदस्यी कमेटी के सदस्य हरचरण सिंह पहुंचे थे। परिवार द्वारा गत देर शाम मिलने के पश्चात शव को कोटकपूरा के नाम चर्चा घर में रखा गया था। जहां आज सुबह से ही डेरा अनुयायी पहुंचने शुरू हो गए थे और बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्रों से डेरा अनुयायी दोपहर तक वहां पहुंच चुके थे।
उधर, पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा सुबह से ही अंतिम संस्कार को लेकर परिवार व डेरा कमेटी के साथ बैठकों का दौर शुरू कर दिया गया था। इन बैठकों में विभिन्न पहलुओं पर बातचीत करने के पश्चात आखिर सायं सवा चार बजे परिवार व प्रशासन के बीच अंतिम संस्कार को लेकर सहमति बनी। जिसके पश्चात नाम चर्चा घर में जमा डेरा अनुयायियों को पहले डेरा कमेटी सदस्य हरचरण सिंह द्वारा पूरी जानकारी दी गई और उसके पश्चात आइजी फिरोजपुर रेंज जसकरण सिंह ने पूरे घटनाक्रम पर दुख व्यक्त करते हुए परिवार को सांत्वना दी। इसके साथ ही उनके द्वारा शांति बनाए रखने के लिए डेरा अनुयायियों का धन्यवाद किया गया। उपरांत नाम चर्चा घर से प्रदीप कुमार की शवयात्रा रवाना हुई और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शवयात्रा में भाग लिया और फिर स्थानीय शमशानघाट में मृतक प्रदीप कुमार का अंतिम संस्कार किया गया।
इस दौरान बैठक में उपस्थित रहे आईजी फिरोजपुर रेंज जसकरण सिंह ने बताया कि परिवार द्वारा इंसाफ की मांग की जा रही थी। जबकि पुलिस पहले से ही इस मामले को लेकर पूरी सतर्क है और कल से ही मामले को सुलझाने पूरी मुस्तैदी के साथ विभिन्न पहलुओं पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार को विश्वास दिलाया गया है कि शीघ्र ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवार की सुरक्षा का पुलिस द्वारा पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इस बैठक में आईजी फरीदकोट प्रदीप कुमार यादव व डीसी डा. रूही दुग्ग सहित अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।