Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में लोहड़ी की धूम, कहीं पतंगबाजी तो कहीं पूजा-पाठ में जुटे लोग; बाजार गुलजार

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 10:48 AM (IST)

    लोहड़ी (Lohri in Punjab 2025) का त्योहार पंजाब में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने घरों के बाहर लकड़ियों को जलाकर उसमें मूंगफली रेवड़ियां चिड़वड़े व अन्य सामान की आहुति डालकर परिवार की सुख शांति के लिए अराधना करते हैं। वहीं दूसरी तरफ पतंगबाजी के शौकीन आसमान में पतंगे उड़ाकर आईबो के साथ लोहड़ी का आनंद लेते हैं।

    Hero Image
    लोहड़ी की पूर्व संध्या पर बाजारों में पतंगों की खरीदारी करते हुए युवा। जागरण

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब में लोहड़ी का पर्व बहुत धूमधाम तरीके से मनाया जाता है। लोहड़ी के पर्व पर लोग अपने घरों के बाहर लकड़ियों को जलाकर उसमें मूगंफली, रेवड़ियां, चिड़वड़े व अन्य सामान की आहुति डालकर परिवार की सुख शांति के लिए आराधना करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पतंगबाजी के शौकीन आसमान पर पतंगे उड़ाकर आईबो के साथ लोहड़ी का आनंद लेते हैं। लोहड़ी की पूर्व संध्या पर लोगों ने बाजारों से पूजा अर्चना के लिए मूंगफली, रेवड़ियां, चिड़वड़े, खजूर, गच्चक व अन्य सामान की खरीदारी की।

    नवजात बेटियों को पहनाए चांदी के कंगन

    बेटियों का भविष्य स्वर्णिम हो, ऐसी कामना से बठिंडा के गांव बल्हो में 23 नवजात बालिकाओं को चांदी के कंगन पहनाकर ‘धीयां दी लोहड़ी’ मनाई गई। बल्हो गांव की नवनिर्वाचित पंचायत सादे ढंग से विवाह करने वालों के लिए पुरस्कार की घोषणा करके पहले भी चर्चा में आ चुकी है।

    यह भी पढ़ें- Happy Lohri 2025 Wishes: लोहड़ी के पावन अवसर पर इन शुभ संदेशों से दें बधाइयां, दिन बनेगा खास

    इस कार्यक्रम की एक विशेषता यह भी रही कि जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों का टीकाकरण समय पर करवाया है, अस्पताल स्टाफ ने उन्हें सम्मानित किया। गांव बल्हो में रविवार को गुरबचन सिंह सेवा समिति सोसायटी ने ग्राम पंचायत के सहयोग से नवजन्मी बेटियों की सामूहिक लोहड़ी मनाई।

    हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं बेटियां

    इस अनूठे समारोह की अध्यक्षता गांव की सरपंच अमरजीत कौर ने की तथा डीएसपी प्रदीप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। डीएसपी प्रदीप सिंह ने अपने हाथों से नवजात बेटियों को चांदी के कंगन पहनाए तथा उन्हें गर्म कपड़े दिए। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मैं नवजात बेटियों के माता-पिता को बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि हमारी ये बेटियां बड़ी होकर अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और गांव का नाम रोशन करें।

    अब बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो। उन्होंने पंचायत व संस्थाओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्थाओं के अच्छे कार्यों में सभी लोग अपना योगदान दे रहे हैं तथा हम सभी को गांव के कल्याण के लिए प्रयास करने चाहिए।

    गुरु ग्रंथ साहिब में बेटियों को बहुत सम्मान दिया गया

    प्रख्यात कथावाचक बाबा गुरप्रीत सिंह बल्हो ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब में बेटियों को बहुत सम्मान दिया गया है। लड़कियों ने महान कीर्तिमान स्थापित किए हैं और हर क्षेत्र में लड़कों से आगे निकल गई हैं, चाहे वह शिक्षा हो या खेल।

    अध्यापिका गुरजीत कौर ने बेटियों पर कविताएं गाकर प्रशंसा बटोरी। संस्था के सलाहकार भूपेंद्र सिंह जटाना ने संस्था द्वारा लड़कियों के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी तथा लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं।

    यह भी पढ़ें- Lohri 2025: लोहड़ी पर करें सूर्य देव के इन मंत्रों का जाप, कार्यक्षेत्र में होगी वृद्धि