Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Lohri 2025 Wishes: लोहड़ी के पावन अवसर पर इन शुभ संदेशों से दें बधाइयां, दिन बनेगा खास

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 09:12 AM (IST)

    लोहड़ी का दिन बेहद खास माना जाता है। इस साल यह पर्व (Lohri 2025 Date) 13 जनवरी 2025 दिन सोमवार यानी आज मनाया जा रहा है। इस दिन लोग लोहड़ी की पवित्र अग्नि की पूजा करते हैं और अपने प्रियजनों के साथ नाचते-गाते हैं। वहीं जब आज यह पर्व मनाया जा रहा है तो इसे और भी खास बनाने के लिए अपनों को शुभकामनाएं जरूर भेजें जो इस प्रकार हैं।

    Hero Image
    Happy Lohri 2025 Wishes: लोहड़ी की शुभकामनाएं।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ढेर सारी मिठाइयां, पॉपकॉर्न, गजक, रेवड़ी और अलाव के साथ 2025 में त्योहारों की शुरुआत हो गई है। आज यानी 13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व मनाया जा रहा है। लोहड़ी को फसल का उत्सव माना जाता है, जो आमतौर पर पौष या माघ महीने में आता है। इस दिन लोग एक यादगार शाम गुजारते हैं और ढोल व नगाड़े की थाप पर नाचते-गाते हैं। इस दिन को लेकर लोगों की अपनी-अपनी मान्यताएं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इस महापर्व (Happy Lohri 2025 Wishes) को और भी खास बनाने के लिए उन्हें प्यार भरे शुभ संदेश जरूर भेजें, जिससे उनका दिन खुशनुमा रहे।

    लोहड़ी की शुभकामनाएं (Lohri 2025 Wishes)

    • सूर्य को उसका तेज मुबारक, दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक, हमारी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक, हैप्पी-लोहड़ी 2025।
    • आनंद और उल्लास का यह त्योहार आपके जीवन को समृद्धि और सफलता से भर दे। साथ ही अलाव की तेज रोशनी आपके जीवन में सद्भाव और शांति लाए। खूब सारे प्यार के साथ आपको लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं।
    • इस पावन त्योहार पर, मुझे आशा है कि आप अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जुड़ेंगे, हैप्पी लोहड़ी।
    • लोहड़ी के इस शुभ अवसर पर, आपके सभी सपने पूरे हों और हर गुजरते दिन के साथ आपका जीवन खुशनुमा हो, आपको लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं।

    • सर्दी की थरथराहट में, मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ, मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार।
    • आपका जीवन लोहड़ी की आग की तरह उज्ज्वल हो और आप हर गुजरते दिन के साथ समृद्ध और विकसित होते रहें, लोहड़ी का पर्व आपके जीवन को खुशियों से भर दे, हैप्पी लोहड़ी।
    • यह पर्व आपके दिल को खुशी और प्यार से भर दे और आप व आपके प्रियजनों पर अनंत समृद्धि की बारिस हो। लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं।
    • आपको गर्मजोशी और उत्साह से भरपूर लोहड़ी की शुभकामनाएं, आपका यह साल मंगलमय हो और आप प्रगति करते रहें। और समृद्ध होते रहें।
    • इस शानदार त्योहार पर आपको और आपके परिवार को खुशी और उत्साह की शुभकामनाएं, यह लोहड़ी आपके जीवन में सकारात्मकता और खुशियां लेकर आए, लोहड़ी की शुभकामनाएं

    यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति के दिन राशि अनुसार करें तिल से ये उपाय, सभी दुख होंगे दूर!

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।