Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार चालक को झपकी आने से ट्राले के नीचे घुसी कार, बच्चे समेत पांच की मौत

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 28 Sep 2017 07:40 PM (IST)

    कार में परिवार के पांच लोग सवार थे। रास्ते में ही चालक को झपकी आ गई, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और भयानक हादसा हुआ।

    कार चालक को झपकी आने से ट्राले के नीचे घुसी कार, बच्चे समेत पांच की मौत

    जेएनएन, फरीदकोट। मोगा-कोटकपूरा मेन रोड स्थित गांव पंजगराईं कलां के पास वीरवार तड़के करीब 5 बजे एक तेज रफ्तार मारुति कार सड़क किनारे खड़े ट्राले के नीचे घुस गई। इस हादसे में कार चालक, तीन महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मलेरकोटला में पीर बाबा की चौकी भरकर अपने गांव आशा बुट्टर (मुक्तसर) लौट रहे थे। हादसे की वजह चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुक्तसर के गांव आशा बुट्टर निवासी तरसेम सिंह (28) को पीर बाबा की चौकी भरने बुधवार को अपनी कार से मलेरकोटला (संगरूर) जाना था। जब गांव की भूंडी कौर पत्नी काला सिंह (50), सोमा कौर पत्नी कुलदीप सिंह और उसके बेटा कालू (12) पता चला कि तरसेम अकेला जा रहा था तो वे लोग साथ जाने को तैयार हो गए। सोमा कौर ने मुक्तसर के ही गांव थांदेवाला निवासी अपनी छोटी बहन दविंदर कौर (32) पत्नी सोना सिंह और उसके दो लड़कों लाभ हीरा (15) व लवप्रीत सिंह (13) को भी साथ ले जाने के लिए बुला लिया।

    यह भी पढ़ें: चुनावी रंजिश में की थी सरपंच की हत्या, अदालत ने 17 दोषियों को सुनाई उम्रकैद

    मलेरकोटला से लौटते समय उनकी कार मोगा रोड स्थित गांव पंजगराईं कलां के निकट जौहल संगम ढाबा के निकट पहुंची तो कार चला रहे तरसेम सिंह को झपकी आ गई और उसने कार से संतुलन खो दिया। कार ढाबा के निकट सड़क किनारे खड़े ट्राले के नीचे जा घुसी। दुर्घटना के बाद चीत्कार सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कार से गंभीर रूप से घायल दो बच्चे लाभ हीरा और लवप्रीत सिंह को निकाल कर अस्पताल भेजा, जबकि बाकी पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

    डीएसपी जैतो बीएस संधू और थाना बाजाखाना प्रभारी एसआई सुनील शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि हादसा कार चालक को झपकी आने से हुआ है। इसमें ट्राला चालक को कोई कसूर नहीं है। ट्राला चालक ढाबे पर चाय पीने रुका था। उसने अपना ट्राला सड़क के किनारे खड़ा किया था।

    यह भी पढ़ें: रेयान स्‍कूल के मालिक सहित तीन को हाई कोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर रोक

    मृतकों के नाम

    1. तरसेम सिंह(28) पुत्र बलबीर सिंह, गांव आशा बुट्टर (मुक्तसर)
    2. भूंडी कौर (50) पत्नी काला सिह, गांव आशा बुट्टर (मुक्तसर)
    3. सोमा कौर (32) पत्नी कुलदीप सिंह, गांव आशा बुट्टर (मुक्तसर)
    4. कालू (12) पुत्र कुलदीप सिंह, गांव आशा बुट्टर (मुक्तसर)
    5. दविंदर कौर (35) पत्नी सोना सिंह, गांव थांदेवाला (मुक्तसर)

    घायलों के नाम

    1. लाभ हीरा पुत्र सोना सिंह, गांव थांदेवाला (मुक्तसर)
    2. लवप्रीत सिंह पुत्र सोना सिंह, गांव थांदेवाला (मुक्तसर)

    यह भी पढ़ें: हनीप्रीत के पूर्व पति विश्‍वास गुप्‍ता व ससुर ने पुलिस से सुरक्षा मांगी