Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदकोट के गुरप्रीत हत्याकांड में 12 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, अमृतपाल सिंह और आतंकी अर्शदीप का नाम भी शामिल

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 08:40 PM (IST)

    फरीदकोट के गांव हरीनौ के गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में एसआईटी ने बुधवार को अतिरिक्त जिला व सेशन जज कम स्पेशल जज दिनेश कुमार वधवा की अदालत में दोनों शूटरों समेत 12 आरोपियों के खिलाफ करीब 1435 पेज की चार्जशीट दाखिल कर दी। इस केस में कुल 17 आरोपी नामजद है। इनमें अमृतपाल सिंह और आतंकी अर्शदीप का नाम भी शामिल हैं।

    Hero Image
    आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श डल्ला और सांसद अमृतपाल सिंह (जागरण ग्राफिक्स)

    देवानंद शर्मा, फरीदकोट। फरीदकोट के गांव हरीनौ के गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में एसआईटी ने बुधवार को अतिरिक्त जिला व सेशन जज कम स्पेशल जज दिनेश कुमार वधवा की अदालत में दोनों शूटरों समेत 12 आरोपियों के खिलाफ करीब 1435 पेज की चार्जशीट दाखिल कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस केस में कुल 17 आरोपी नामजद है जिनमें से श्री खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह खालसा, विदेश में बैठे आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श डल्ला समेत विदेश में बैठे तीन अन्य आरोपितों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

    स्पेशल कोर्ट ने एसआईटी को चार्जशीट दाखिल करने के लिए 13 मार्च तक का समय दिया हुआ था और एसआईटी ने समय अवधि से एक दिन पहले चार्जशीट दाखिल कर दी। इस मामले की 13 मार्च को सुनवाई तय है और अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में चल रहे 12 आरोपियों को चार्जशीट की कॉपियां उपलब्ध करवाई जा सकती है।

    9 अक्टूबर, 2024 को गुरप्रीत की हुई थी हत्या

    जानकारी के अनुसार पंथक संगठनों से जुड़े नौजवान नेता और ''वारिस पंजाब दे'' संस्था के पूर्व वित्त सचिव गुरप्रीत सिंह हरीनौ की पिछले साल 9 अक्टूबर को मोटरसाइकिल सवार शूटरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।

    यह भी पढ़ें- अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों को लेकर अमृतपाल का रिएक्शन, कहा- इस बार विमान को रनवे पर उतरने ही न दें

    केस में पुलिस ने सबसे पहले गुरप्रीत की रेकी करने वाले उसके गांव के तीन आरोपियों बिलाल अहमद फौजी, गुरअमरदीप सिंह उर्फ पोंटू व अर्शदीप सिंह उर्फ झंडू को गिरफ्तार किया था।

    इसके बाद दोनों शूटरों समेत 9 और आरोपी पकड़े गए जबकि केस में डिब्रूगढ़ जेल में बंद श्री खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह, विदेश में बैठे आतंकी अर्श डल्ला समेत 5 को भी नामजद किया।

    17 आरोपियों पर लगा यूएपीए

    इस केस में एसआईटी द्वारा सभी 17 आरोपियों पर यूएपीए की धारा लगाई जा चुकी है। एसआईटी द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के लिए स्पेशल कोर्ट में 2 बार याचिकाएं दायर करते हुए समय अवधि बढ़वाई गई थी जोकि 13 मार्च को समाप्त हो रही थी।

    इस केस में अभी तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है जिनमें से आतंकी अर्श डल्ला समेत 4 आरोपी विदेश में है। जबकि असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह को ना तो अभी तक आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया है और ना ही एसआईटी द्वारा जेल में जाकर उनसे पूछताछ भी कर पाई है।

    यह भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह की सांसदी पर कोई खतरा नहीं, हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत; क्या बजट सेशन में हो पाएंगे शामिल?