Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गीता महालिक के शास्त्रीय नृत्य से विद्यार्थी हुए मंत्रमुग्ध

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 18 Dec 2018 10:55 PM (IST)

    इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी नर्सिंग कॉलेज फरीदकोट के ¨प्रसिपल एचसीएल रावत,प्रो.अरूण रंधावा,प्रेम कुमार,आईटीओ फरीदकोट नेहा ¨जदल भी बतौर मेहमान शामिल हुए। -------

    गीता महालिक के शास्त्रीय नृत्य से विद्यार्थी हुए मंत्रमुग्ध

    जागरण संवाददाता,फरीदकोट

    केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार को आयोजित स्पिक मैके सम्मेलन के तहत पदमश्री गीता महालिक ने अपने उत्कृष्ट शास्त्रीय ओडिसी नृत्य का प्रदर्शन करके सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। स्कूल ¨प्रसिपल डॉ.हर¨जदर कौर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का आगाज पदमश्री गीता महालिक ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पिक मैके युवाओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत व शास्त्रीय नृत्य व संस्कृति के प्रचार के स्वैच्छिक आंदोलन है जो भारतीय सांस्कृतिक विरासत के अमूर्त पहलुओं को बढ़ावा देता है। सुबह की प्रार्थना सभा में प्रथम दर्शन के लिए उत्सुक विद्यार्थियों ने स्वागत गीत से गीता महालिक का स्वागत किया। भारत की श्रेष्ठ नृत्यांगन ने सर्वप्रथम विद्यालय को नृत्य के विभिन्न प्रकारों के शास्त्रीय नृत्य व क्षेत्रीय नृत्यों के बारे में जानकारी दी।। इसके बाद प्रार्थना मुद्रा द्वारा भगवान शिव की अराधना करते हुए पुष्प अर्पित किए। इसके बाद पंचवटी में सीता व लंका विजय वर्णन अभिनय नृत्य द्वारा किया। इस अदभुत प्रदर्शन से पूरा विद्यालय आनंद विभोर हो उठा। अंत में ¨प्रसिपल डॉ.हर¨जदर कौर ने गीता महालिक का आभार जताते हुए उन्हें अद्वितीय व दैवीय नृत्यांगना शब्दों से सुशोभित किया और उनके सहयोगियों का भी सम्मान किया। इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी नर्सिंग कॉलेज फरीदकोट के ¨प्रसिपल एचसीएल रावत,प्रो.अरूण रंधावा,प्रेम कुमार,आईटीओ फरीदकोट नेहा ¨जदल भी बतौर मेहमान शामिल हुए।