Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बाल मजदूरी को रोकने के लिए चाइल्ड लाइन ने लोगों को किया जागरूक

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jun 2022 08:20 PM (IST)

    नेचुरल्स केयर चाइल्ड लाइन फरीदकोट सेंटर कोआर्डिनेट रसोनिया रानी की अगवाई में सब डिवीजन सांझ केंद्र के सहयोग से अवेयरनेस प्रोग्राम किया गया

    Hero Image
    बाल मजदूरी को रोकने के लिए चाइल्ड लाइन ने लोगों को किया जागरूक

    संस, फरीदकोट : चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन से संचालित नेचुरल्स केयर चाइल्ड लाइन फरीदकोट सेंटर कोआर्डिनेट रसोनिया रानी की अगवाई में सब डिवीजन सांझ केंद्र के सहयोग से अवेयरनेस प्रोग्राम किया गया। एक जून से 15 जून 2022 को बाल मजदूरी रोको पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को गांव कलेर रोड पर भट्ठे के प्रधान विजय गोयल के सहयोग से संधू ग्राम उद्योग समिति भट्टे पर बाल मजदूरी रोकने के लिया अवेयरनेस की गई, एएसआई अमरजीत सिंह और एएसआई शमसेर सिंह जी ने बाल मजदूरी करवाने के एक्ट के बारे जागरूक किया गया और महिला मित्र रमनदीप कौर ने 112,181 के बारे में जानकारी दी। बच्चों को पढ़ने के लिया प्रेरित किया गया और सभी को 1098 के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर सब डिवीजन सांझ केंद्र से एएसआई अमरजीत सिंह, एएसआई समशेर सिंह और महिला मित्र से रमनदीप कौर चाइल्ड लाइन टीम मेंबर दीपक और काउंसलर ज्योति बाला भी मौजूद थे।