चोरी से पहले ही गिरफ्तार... फरीदकोट में लूट की साजिश बना रहे 5 शातिर हथियार सहित पकड़े गए
कोटकपूरा पुलिस ने लूट की साजिश रच रहे पांच बदमाशों को तेजधार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। ये आरोपी एक बंद पड़ी फैक्ट्री में राहगीरों को लूटने की ...और पढ़ें
-1767179322992.webp)
लूट की साजिश बना रहे पांच शातिर हथियार सहित गिरफ्तार। सांकेतिक तस्वीर
संवाद सहयोगी, फरीदकोट। थाना सिटी कोटकपूरा की पुलिस ने लूट की साजिश बना रहे गिरोह के पांच सदस्यों को तेजधार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोटकपूरा में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आरोपियों की पहचान कोटकपूरा के सिखांवाला रोड निवासी बलविंदर सिंह उर्फ बिट्टू, आकाशदीप सिंह, गांव बुर्ज हरिका निवासी सलमान खान उर्फ भोला, यूसफ खान और राम बस्ती निवासी कृष्ण सिंह के रूप में हुई है।
डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि, एसएचओ सिटी इंस्पेक्टर चमकौर सिंह की निगरानी में एएसआई नवदीप सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि पांच युवक तेजधार हथियारों से लैस होकर बंद पड़ी एक फैक्ट्री में छिपकर राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे हैं।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की और सभी आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से एक खंडा, दो किरपान और दो दातर बरामद किए गए हैं। डीएसपी ने बताया कि इन सभी के खिलाफ थाना सिटी कोटकपूरा में मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपितों में से चार के खिलाफ पहले से ही गंभीर अपराधों के सात मामले दर्ज हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।