पंजाब में आप और अफसर विवाद, MLA ने रौब दिखाया तो एडीसी ने दिया करारा जवाब
आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाद अब पंजाब में अफसर के साथ विवाद में फंस गई है। फरीदकोट में एक आप विधायक की एडीसी से कहासुनी हो गई। विधायक ने रौब दिखाया तो एडीसी ने करारा जवाब दिया।
जेएनएन, फरीदकोट। यहां आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहासुनी में रौब दिखाया ताे एडीसी ने करारा जवाब देकर उन्हें चुप करा दिया। मिनी सचिवालय में बुधवार सुबह कोटकपूरा से आप विधायक कुलतार सिंह संधवां की एडीसी केशव हिंगोनिया (आइएएस) के साथ कहासुनी हो गई। दोनों के बीच तत्खी इतनी बढ़ गई थी कि जब विधायक ने कहा कि मैं सरकार हूं तो एडीसी ने कह दिया कि आप सरकार नहीं सिर्फ विधायक हो। डीसी ही सरकार के प्रतिनिधि हैं। विधायक मनरेगा योजना में घपलेबाजी की जांच करवाने की मांग को लेकर डीसी दफ्तर में ज्ञापन देने पहुंचे थे।
विधायक ने कहा-मैं सरकार हूं तो एडीसी बोले-आप सिर्फ विधायक हो
इस पर गुस्साए विधायक और उनके समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए डीसी दफ्तर के आगे सांकेतिक धरना दिया और वीरवार को जिला स्तरीय रोष धरना देने का एलान किया। मनरेगा मजदूर यूनियन के आग्रह पर कोटकपूरा से आप विधायक कुलतार सिंह संधवां समर्थकों के साथ डीसी फरीदकोट को मांगपत्र देने पहुंचे थे। डीसी राजीव पराशर के छुट्टी पर होने के कारण एडीसी केशव हिंगोनिया के पास चार्ज है।
यह भी पढ़ें: बेटों ने मां पर किया दिल दहला देने वाला अत्याचार, पर पुलिस को शिकायत की दरकार
जिस समय विधायक डीसी दफ्तर पहुंचे, एडीसी मिनी हाल में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। विधायक का संदेश मिलने के बाद एडीसी बैठक बीच में छोड़कर दफ्तर में आ गए। विधायक ने उनसे खड़े होकर मांगपत्र लेने को कहा तो उन्होंने सभी को अदालत परिसर में बुला लिया। वहां पर विधायक के मनरेगा स्कीम में कथित गड़बड़ी की जांच की मांग को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई।
विधायक कुलतार सिंह संधवां ने कहा ' मनरेगा का पैसा लोगों को घर बैठकर दिया जा रहा है और जो काम कर रहे हैं उन्हें पैसा नहीं मिल रहा। वह कुछ मांगने नहीं आए हैं। मैं सरकार हूं और सरकार अपने अधिकारियों से मांग नहीं करती। आप कार्रवाई करो।' इस पर एडीसी ने कहा 'आप सरकार नहीं सिर्फ एक विधायक हो। जिले में डीसी सरकार के प्रतिनिधि हैं।' इस बात पर विधायक और एडीसी में कहासुनी हो गई जिसके बाद एडीसी ने विधायक को कमरे से बाहर जाने के लिए कह दिया और खुद उठकर वहां से चले गए।
मुख्य सचिव से करेगें शिकायत : विधायक संधवां
विधायक कुलतार सिंह संधवां का कहना है कि डीसी दफ्तर में बैठे एडीसी से आग्रह किया गया कि वे सीट से उठकर मांगपत्र लें ताकि फोटो की जा सके। इस पर उन्होंने हमें अदालत में बुला लिया। वहां पर हमारी बात सुनने की जगह तैश में आकर दुर्व्यवहार करने लगे। एडीसी की मुख्य सचिव के पास शिकायत की जाएगी। वीरवार सुबह 10 बजे डीसी दफ्तर के बाहर धरना दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: गाड़ी ड्राइव करते समय न करें गूगल मैप का इस्तेमाल, होगा चालान
विधायक को भ्रम है कि वह पंजाब सरकार हैं : एडीसी
एडीसी केशव हिंगोनिया का कहना है कि विधायक कुलतार सिंह संधवां को भ्रम है कि वह पंजाब सरकार हैं। उन्होंने अधिकारियों की बैठक में विघ्न डाला। उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए वह विधानसभा स्पीकर के पास शिकायत करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।