Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्नैचर ने छीना पर्स, युवती ने हिम्मत दिखा एक्टिवा से गिराया, लोगों की मदद से पुलिस को सौंपा

    Updated: Sat, 27 Dec 2025 08:11 PM (IST)

    जीरकपुर के भबात में एक स्नैचर को चोरी की एक्टिवा पर स्नैचिंग करते हुए गिरफ्तार किया गया। उसका साथी भागने में कामयाब रहा। दोनों ने एक निजी कंपनी की अका ...और पढ़ें

    Hero Image

    युवती की हिम्मत से पकड़ा गया स्नैचर। साथी भागने में रहा कामयाब।

    संवाद सहयोगी, जीरकपुर। पर्स छीनकर भाग रहे दो स्नैचर को युवती ने एक्टिवा से गिराया और लोगों की मदद से पुलिस के हवाले किया। हालांकि, स्नैचर का साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपित की पहचान भबात निवासी रोशन लाल के रूप में हुई है। यहां तक की उससे बरामद एक्टिवा भी चोरी की निकली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेराबस्सी के गांव दप्फरपुर निवासी मीनाक्षी एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट है। वह सुबह 9 बजे बलटाना स्थित के-एरिया चौक पर पहुंची और यहां अंडरपास को पैदल क्राॅस करके सैणी विहार जा रही थी। इसी दौरान रोशन अपने साथी के साथ एक्टिवा पर आया। मीनाक्षी के हाथ में पकड़ा पर्स झपटकर भागने की कोशिश की।

    मीनाक्षी ने हिम्मत दिखाते हुए स्कूटी को पकड़कर नीचे गिरा दी और मीनाक्षी ने रोशन को मजबूती से पकड़कर रखा। साथी मौके से भागने में कामयाब रहा, जिसके बाद में आसपास के लोगों की मदद से रोशन को पकड़कर पुलिस हवाले कर दिया। पुलिस ने मीनाक्षी की शिकायत पर रोशन लाल खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्नैचिंग का केस दर्ज कर लिया है।

    इस बीच पुलिस ने जांच की तो पता चला कि रोशन जिस एक्टिवा पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने आया था, वो भबात से चोरी की हुई है और स्कूटी मालिक का पता लगाकर थाने बुलवा लिया है।