Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh News: यूट्यूब चैनल ने भगोडे़ विजय माल्या से की राघव चड्ढा की तुलना, मानहानि और भाम्रक सामग्री में मामला दर्ज

    आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की तुलना विजय माल्या से करने के मामले में पंजाब पुलिस ने एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लुधियाना लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार अशोक पप्पी पराशर के बेटे विकास पराशर की शिकायत पर चैनल के खिलाफ मानहानि और भ्रामक जानकारी देने का मामला दर्ज किया गया है।

    By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Mon, 29 Apr 2024 09:23 PM (IST)
    Hero Image
    यूट्यूब चैनल ने भगोडे़ विजय माल्या से की राघव चड्ढा की तुलना, FIR दर्ज (सांकेतिक)।

    एजेंसी, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने कथित तौर पर आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा की तुलना भगोड़े विजय माल्या से करने पर एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता के आधार पर चैनल पर मानहानि और भ्रामक सामग्री फैलाने का आरोप लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राघव चड्ढा की विजय माल्या से की तुलना

    दरअसल, कैपिटल टीवी नाम के एक यूट्यूब चैनल ने आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की तुलना विजय माल्या से कर दी। इसके बाद चैनल के खिलाफ मानहानि और भ्रामक सामग्री फैलाने के आरोप लगाए गए। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। लुधियाना लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार अशोक पप्पी पराशर के बेटे विकास पराशर की शिकायत पर दर्ज किया गया।

    ये भी पढ़ें: Bathinda Fire: बठिंडा में मंदिर में लगी आग, लाखों की नगदी और मूर्तियां जलकर राख; मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

    पुलिस एफआईआर में की ये शिकायत

    शिकायतकर्ता ने चैनल पर मानहानि कारक और भ्रामक सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया। धर्म, जाति, नस्ल और समुदाय के आधार पर ये शिकायत की गई है। एफआईआर के अनुसार, चैनल ने दावा किया कि 'विजय माल्या जनता का पैसा लेने के बाद ब्रिटेन भाग गए, और इसी तरह एक राज्यसभा सदस्य इंग्लैंड चले गए। उन्होंने दावा किया कि वो इंग्लैंड अपनी आंखों का इलाज करवाने के लिए गए थे।

    ये भी पढ़ें: PSEB 12th Result: पीएसईबी 30 अप्रैल को जारी करेगा 8वीं और 12वीं का रिजल्ट, इस लिंक पर क्लिक कर देख सकेंगे परीक्षा परिणाम