Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PSEB 12th Result: पीएसईबी 30 अप्रैल को जारी करेगा 8वीं और 12वीं का रिजल्ट, इस लिंक पर क्लिक कर देख सकेंगे परीक्षा परिणाम

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 08:35 PM (IST)

    PSEB 12th Result 30 अप्रैल यानी मंगलवार को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली कक्षा 12वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम को घोषित करेगा। इसकी पुष्टि बोर्ड ने की है। स्कोर कार्ड की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। साथ ही इस रिजल्ट को आप इन वेबसाइट पर आसानी से देख सकते हैं।

    Hero Image
    पीएसईबी 30 अप्रैल को जारी करेगा 8वी और 12वीं का रिजल्ट।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) मोहाली 30 अप्रैल को कक्षा 12वीं और 8वीं के परिणाम घोषित करेगा। इस संबंध में बोर्ड द्वारा आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। मंगलवार 4 बजे रिजल्ट जारी होगा, जिसे छात्र एक मई दिन बुधवार को बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर देख सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजल्ट जारी होने के एक दिन बाद होता है एक्टिव

    स्कोर कार्ड की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। इसके साथ ही बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त वेबसाइट www.indiaresults.com पर भी रिजल्ट जारी किया जाएगा। बता दें कि पंजाब बोर्ड रिजल्ट का लिंक आमतौर पर रिजल्ट जारी होने के एक दिन बाद एक्टिव करता है।

    ये भी पढ़ें: Punjab News: चुनाव प्रचार के दौरान गुरदीप सिंह रंधावा के बिगड़े बोल, धमकी वाले अंदाज में विरोधियों को दी चेतावनी

    तीन लाख उम्मीदवार हुए थे शामिल

    पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। राज्य भर में पंजाब बोर्ड कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में लगभग 3 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

    ये भी पढ़ें: Bathinda Fire: बठिंडा में मंदिर में लगी आग, लाखों की नगदी और मूर्तियां जलकर राख; मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड