Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेड टॉक में दी सलाह, समाज में बदलाव के लिए युवाओं को राजनीति में बढ़चढ़कर हिस्ला लेना होगा

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Thu, 04 Apr 2019 02:34 PM (IST)

    यंग इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक सुधांशु कौशिक टेड टॉक में कहा कि भारत में संसदीय चुनाव लड़ने की उम्र 25 है हम चाहते हैं कि इसे 21 वर्ष किया जाए।

    Hero Image
    टेड टॉक में दी सलाह, समाज में बदलाव के लिए युवाओं को राजनीति में बढ़चढ़कर हिस्ला लेना होगा

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। डीएवी-10 कॉलेज में वीरवार से शुरू हुए टेडएक्स टॉक में शहर के विभिन्न लोगों ने हिस्सा लिया। दैनिक जागरण इसका मीडिया पार्टनर है। टॉक की शुरुआत यंग इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक सुधांशु कौशिक ने की। उन्होंने कहा कि भारत में संसदीय चुनाव में खड़े होने की उम्र 25 है, हम चाहते हैं कि ये उम्र 21 वर्ष की जाए। युवाओं में राजनीति के प्रति जागरुकता लाने के लिए हम ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। हमने पंजाब और हरियाणा में कई युवाओं को पंच और सरपंच के इलेक्शन में खड़े होने की मदद की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुधांशु ने कहा कि युवाओं को राजनीति को लेकर जागरूक होना होगा ताकि सामाज के निर्माण में अपना भरपूर योगदान दे सकें। सुधांशु के बाद प्रो. मोहित वर्मा ने जरूरतमंद बच्चों के भविष्य पर बात की। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को पैसे के पीछे नहीं भागना चाहिए बल्कि स्किल सिखानी चाहिए। ऐसे में हम लोगों से पैसे नहीं, उनका समय मांगते हैं।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें