चंडीगढ़ में कल Yo Yo Honey Singh के शो में छलकेंगे जाम, प्रशासन ने दिया शराब परोसने का लाइसेंस
चंडीगढ़ में होने वाले Yo Yo Honey Singh के शो के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारी कर ली हैं। इस इवेंट में जाम भी छलकेंगे। प्रशासन ने आयोजकों को शराब परोसने का लाइसेंस जारी किया है। सेक्टर-25 के रैली ग्राउंड में होने वाले इस शो के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। वहीं पार्किंग की सुविधा पांच किलोमीटर दूर ही मिलेगी।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। गायक हनी सिंह का शो रविवार रात को होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस शो में भी जाम भी छलकेंगे। प्रशासन ने आयोजकों को यहां शराब परोसने का लाइसेंस जारी किया है।
इससे पहले सेक्टर-34 में दिलजीत दोसांझ का शो हुआ था, इसके लिए प्रशासन की ओर से लाइसेंस नहीं दिया गया था। प्रशासन ने इस शो के लिए पांच लाख प्रतिदिन के हिसाब से ग्राउंड की बुकिंग को मंजूरी दी है।
शो के लिए 22 से 24 मार्च तक की ग्राउंड बुकिंग की गई है। अभी तक सेक्टर-25 के इस ग्राउंड में प्रदर्शन और रैलियां ही होती हैं, पर अब गायकों के म्यूजिक शो हुआ करेंगे। शो को लेकर ऑनलाइन टिकट की बुकिंग हो रही हैं।
पहले शो सेक्टर-34 के प्रदर्शनी ग्राउंड में हुआ करते थे। लेकिन लोगों की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने अब यह फैसला लिया है कि जो भी कल्चर शो होंगे, वे सेक्टर-25 में ही होंगे।
चंडीगढ़ प्रशासन ने ने लागू किए नए रेट
चंडीगढ़ प्रशासन रैली ग्राउंड और प्रदर्शनी ग्राउंड का नए सिरे से रेट तय किए गए हैं। यह रेट बढ़ाने के बाद पहली बुकिंग हो रही है। इससे पहले गायक एपी ढिल्लों का शो सेक्टर-25 में हो चुका है। 21 दिसंबर को यह शो हुआ था। लेकिन वह 30 हजार रुपये के हिसाब से ग्राउंड की बुकिंग हुई थी।
पांच KM दूर खड़ी करने होंगे वाहन
हनी सिंह का शो देखने आ रहे लोगों तो लगभग पांच किलोमीटर दूर गाड़ी खड़ी करनी होगी। शनिवार को ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की। हनी सिंह के कॉन्सर्ट के लिए सेक्टर-17 की मल्टीलेवल पार्किंग और सेक्टर-43 के दशहरा ग्राउंड में ही पार्किंग की व्यवस्था होगी। यहां से लोगों के लिए शटल बस सर्विस होगी जिसमें बैठकर वे सेक्टर-25 रैली ग्राउंड तक पहुंच सकेंगे।
यह भी पढ़ें- Yo Yo Honey Singh Famous Review: करियर के पीक पर आकर कहां गायब हो गए थे रैपर? डॉक्यूमेंट्री में पता चला सच!
पीयू में गुरदास मान का शो करवाना चुनौतीपूर्ण
पंजाब यूनिवर्सिटी में 25 मार्च को पंजाबी गायक गुरदास मान की परफॉर्मेंस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस लाइव शो का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम जश्न-ए-रिवायत के तहत किया जा रहा है। शुक्रवार को पीयू में पंजाबी सिंगर अर्जन ढिल्लों की लाइव परफार्मेंस होने थी। लेकिन अत्यधिक भीड़ होने और सुरक्षा-व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण अंतिम समय पर शो रद करना पड़ा।
पीयू के चीफ सिक्योरिटी आफिसर विक्रम सिंह ने बताया कि गुरदास मान के शो को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ बैठक होनी है। सुरक्षा व बंदोबस्त के लिए हम 100 पुलिसकर्मियों की मांग करेंगे। इसके साथ ही 60 पीयू सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। शो के दौरान आइकार्ड चेक करने के बाद ही स्टूडेंट्स को कॉलेज में एंट्री दी जाएगी।
आउटसाइडर की एंट्री पर रोक को लेकर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। शुक्रवार को लचर व्यवस्था के कारण अर्जन ढिल्लों का शो रद होने के बाद मंगलवार को होने वाले गुरदास मान के शो पर अटकलें लगाई जा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।