घोर लापरवाही! हरियाणा के 58 हजार परिवारों को थमाए गलत बिजली बिल, गलती सुधारने के लिए 1 महीने का मिला समय
हरियाणा में बिजली निगमों ने लगभग 58 हजार उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल थमा दिए हैं। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने त्रुटियों को सुधारने के लिए एक महीने का समय दिया है। बिजली चोरी रोकने के लिए बॉडी कैमरे खरीदे जाएंगे। डिफ़ॉल्टर उपभोक्ताओं से 2038 करोड़ रुपये वसूलने के लिए प्रयास किए जाएंगे। एक ऑनलाइन पोर्टल भी विकसित किया जाएगा। इस गलती के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में बिजली निगमों ने करीब 58 हजार उपभोक्ताओं को गलत बिल थमा दिए हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 39 हजार 477 और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 18 हजार 240 लोगों को गलत बिल जारी किए हैं।
बिल ठीक कराने के लिए धक्के खा रहे लोगों को राहत देते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को त्रुटियां ठीक करने के लिए एक महीने का समय दिया है।
जल्द ही विकसित होगा ऑनलाइन पोर्टल
शहर में एक घंटे तो गांवों में दो घंटे में खराब ट्रांसफॉर्मर, फीडर तार और कंडक्टर बदले जाएंगे। जल्द ही एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया जाएगा, जिससे बिजली चोरी के मामलों की लंबित स्थिति देखी जा सकेगी और भुगतान किया जा सकेगा।
भुगतान के लिए एसएमएस का विकल्प भी मिलेगा। बिजली चोरी पकड़ने वाली टीम में शामिल कर्मचारियों के लिए बॉडी कैमरा खरीदे जाएंगे, ताकि चोरी की सही रिपोर्टिंग हो सकें। अच्छे अधिवक्ताओं का एक पैनल तैयार किया जाएगा जो अदालतों में लंबित वसूली मामलों की प्रभावी निगरानी कर सकेगा।
डिफॉल्टर उपभोक्ताओं में फंसे 2038 करोड़ रुपये
डिफाल्टर उपभोक्ताओं में बिजली निगमों के 2038 करोड़ रुपये फंसे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के 538.13 करोड़ रुपये तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 1500 करोड़ रुपये डिफाल्टर उपभोक्ताओं में फंसे हुए हैं। ऊर्जा मंत्री ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को अप्रैल में 100 करोड़ रुपये, मई में 200 करोड तथा जून में 238 करोड़ रुपये वसूलने का लक्ष्य दिया है।
इसी तरह दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को अप्रैल में 300 करोड़, मई में 600 करोड़ तथा जून में 600 करोड़ रुपये की डिफाल्टर राशि को वसूलने का लक्ष्य दिया गया है। बकाया वसूली के लिए उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।