Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहेली ने जबरन कार में बैठाया, फिर साथ का युवक करने लगा अश्लील हरकतें

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 03 Apr 2018 04:45 PM (IST)

    सहेली ने युवती को जबरन कार में बैठाया। इसके बाद उसके साथ मौजूद युवक लड़की से छेड़छाड़ करने लगा। उससे मारपीट भी की गई।

    सहेली ने जबरन कार में बैठाया, फिर साथ का युवक करने लगा अश्लील हरकतें

    जेएनएन, मोहाली। सहेली ने युवती को मिलने के लिए पेट्रोल पंप के पास बुलाया तो वह चली गई। जब वह वहां पहुंची तो सहेली के साथ कार में एक युवती व एक युवक मौजूद थे। उन्होंने उसे जबरन कार में बैठाया। इसके बाद युवक उससे अश्लील हरकतें की। यही नहीं उससे मारपीट भी की गई। युवती ने मामले की शिकायत फेज-11 थाना पुलिस को दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती के मुताबिक उसकी सहेली गुरलीन कौर ने 30 मार्च को साढ़े 11 बजे फोन कर फेज-11 के पेट्रोल पंप पर बुलाया। वहां वह अपनी एक सहेली के साथ चली गई। वहां जब वह गुरलीन का इंतजार कर रही थी तो एक गाड़ी उनके पास आकर रुकी। गाड़ी में गुरलीन, उसकी एक सहेली लवप्रीत कौर व उसका साथी गगनप्रीत सिंह मौजूद थे। गुरलीन ने धक्के से उसे गाड़ी में बैठा लिया और अंदर से कार लॉक कर ली।

    गाड़ी में बैठाकर सभी ने उसे पहले पीटा। बाद में, गगनप्रीत सिंह ने उससे अश्लील हरकतें की। जब उसने शोर मचाया तो उसकी सहेली कुछ दूर खड़ी पीसीआर पार्टी को बुलाने के लिए भागी। यह देख उन लोगों ने गाड़ी भगा ली और कुछ दूरी पर फेंककर चले गए। एएसआइ जसबीर सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत के बाद मामले की जांच की गई। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तीनों फरार हैं।

    युवती के मुताबिक गुरलीन कौर उसकी रूममेट रह चुकी है। उसने उसके अपहरण के उद्देश्य से एेसा किया है। पीड़िता मूलरूप से तरनतारन की रहने वाली है और एक साल पहले चंडीगढ़ आई थी। सेक्टर- 63 में वह तरनतारन की ही गुरलीन के साथ पीजी मे रहती थी। धीरे-धीरे गुरलीन कौर उसकी अच्छे रुतबे देखकर उससे जलने लगी थी, इसके कारण उसने पीजी छोड़ दिया।

    यह भी पढ़ेंः तीन युवकों ने नाबालिग लड़की को बांधकर पिलाई बीयर, सामूहिक दुष्कर्म के बाद दी 

     

    comedy show banner
    comedy show banner