आखिर भगवंत मान के पुराने कॉमेडी शो की जांच क्यों करवाना चाहते हैं रवनीत बिट्टू? BJP नेता ने CM पर लगाए गंभीर आरोप
केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला बोलते हुए उनके पुराने कॉमेडी शो के माध्यम से ड्रग्स और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने 2027 में भाजपा सरकार आने पर इसकी जांच कराने की बात कही। बिट्टू ने शिक्षा क्रांति योजना की आलोचना करते हुए मान और बादल परिवार पर पंजाब में ड्रग्स की समस्या को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान जब हास्य कलाकार थे तब वह ड्रग्स व भ्रष्टाचार को महिमामंडित करते थे। मान के पुराने कामेडी शो ‘जुगनू कहंदा है’ और ‘जुगनू मस्त मस्त’ की क्लिपिंग्स दिखाते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि इन कार्यक्रमों में वह शिक्षा में रिश्वतखोरी, अवैध शराब का व्यापार व शिक्षकों व सरकारी अधिकारियों का मजाक उड़ाते थे।
यह मात्र संजोग नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि 2027 में भाजपा की सरकार आने के बाद इस बात की जांच होगी कि कौन लोग थे, जो इस तरह का मंचन करते थे क्योंकि मुख्यमंत्री बनने के बाद मान उसी मानसिकता को अपना रहे हैं।
सीएम मान पर जमकर बोला हमला
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिट्टू ने मौजूदा शिक्षा क्रांति योजना की भी आलोचना की। उन्होंने सवाल उठाया कि जो व्यक्ति शिक्षा का मजाक उड़ाता रहा हो, क्या वह पंजाब के युवाओं को नशे से मुक्ति दिला सकता है?
उन्होंने आरोप लगाया कि भगवंत मान व बादल परिवार में एक मौन साठगांठ है और दोनों ने अलग-अलग समय पर पंजाब में ड्रग्स की समस्या को बढ़ावा दिया।
यह भी पढ़ें- लुधियाना MP रवनीत बिट्टू की NHAI को दो टूक, अधूरी योजनाओं को करें पूरा: नहीं तो लाडोवाल टोल पर जड़ देंगे ताला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।